खान विभाग की कार्रवाई : अवैध खनन गतिविधियों में लगे 13 वाहन-मशीनरी जब्त, पुलिस थानों को सौंपी
टीमें बनाकर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही
खान विभाग की टीम ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ औचक कार्रवाई करते हुए 13 वाहन-मशीनरी जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किया गया है।
जयपुर। खान विभाग की टीम ने अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ औचक कार्रवाई करते हुए 13 वाहन-मशीनरी जब्त कर संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द किया गया है। जयपुर के अधीक्षण खनि अभियंता एनएस शक्तावत, विजिलेंस प्रताप मीणा , जयपुर एमई श्याम कापड़ी और विजिलेंस टीम ने वाटिका रोड़ और दांतली, शिवदासपुरा में बजरी और मेसेनरी स्टोन का अवैध खनन और परिवहन में लिप्त वाहन मशीनरी जब्त की है।
गौरतलब है कि खान निदेशालय द्वारा भी टीमें बनाकर अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। वाटिका रोड़ सांगानेर पर 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त कर सांगानेर सदर थाना के सुपुर्द की गई है। इसी तरह से दांतली ,शिवदासपुरा में कार्रवाई के दौरान एक कंप्रेसर, 3 जेसीबी मशीन, 2 डंपर और 3 ट्रेक्टर ट्राली मेसेनरी स्टोन जब्त कर शिवदासपुरा थाने के सुपुर्द की गई है।
Comment List