विधानसभा में फिर सुनाई दिए अपशब्द : डिमांड पर बहस के दौरान टोका-टाकी करने पर घोघरा ने विधायक से कहा - ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा
आसन पर मौजूद सभापति व किसी विधायक ने आपत्ति नहीं की
दादी शब्द को लेकर सात दिन चले गतिरोध के खत्म होने के दूसरे दिन ही जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान अपशब्द का मामला विधानसभा में सुनाई दिया।
जयपुर। दादी शब्द को लेकर सात दिन चले गतिरोध के खत्म होने के दूसरे दिन ही जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान अपशब्द का मामला विधानसभा में सुनाई दिया। डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा बहस पर बोल रहे थे, उसी दौरान उन्हें टोकने पर विधायक से कहा- ओए बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा। बीच में डिस्टर्ब मत कर। आसन पर मौजूद सभापति व किसी विधायक ने आपत्ति नहीं की। घोघरा ने कहा- सभापति मुझे डिस्टर्ब कर रहे हैं ये। मुझे आपका संरक्षण चाहिए। आप भी पक्षपात नहीं करें।
घोघरा के आरोपों के बाद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि आपको आसन पर इस तरह के आरोप लगाने का अधिकार नहीं है। मैंने उन्हें बोलने की अनुमति थोड़ी दी है, आप बोलिए। डिमांड पर बहस के दौरान छात्रों को स्कॉलरशिप नही मिलने का भी मामला उठाया।
Comment List