सराफ ने यूडीएच मंत्री को घेरा : लाल निशान से नहीं टूटने देंगे लोगों के मकान, कहा- मकान तोड़कर सड़क बनाने का कोई औचित्य नहीं
नाले की वजह से 500 घर तोड़ने के लिए लाल निशान लगा दिए
राजधानी के करतारपुरा नाले को पक्का करने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर यूडीएच मंत्री को घेरा।
जयपुर। राजधानी के करतारपुरा नाले को पक्का करने और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर यूडीएच मंत्री को घेरा। विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए मामला उठाते हुए कालीचरण ने कहा कि नाले की वजह से 500 घर तोड़ने के लिए लाल निशान लगा दिए हैं, लेकिन किसी कीमत पर मकान नहीं तोड़ने देंगे। इसके बाद सराफ और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बीच बहस हो गई। मंत्री ने कहा कि नाले को लेकर हाईकोर्ट में संशोधित कार्य योजना बनाकर पेश की जाएगी, ताकि कम से कम लोगों को नुकसान हो। इसके बाद काम हाथ में लिया जाएगा। पीआईएल पर सुनवाई करते हुए 2018 में हाईकोर्ट ने नाले को पक्का करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे। अब 2018 से लेकर अब तक जो हुआ उस पर कमेंट नहीं करूंगा।
सराफ ने कहा कि मकान तोड़कर सड़क बनाने का कोई औचित्य नहीं है। इस इलाके में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाना चाहिए। बीजेपी राज में इसके लिए अमृत योजना में 21 करोड़ मंजूर किए थे, मंत्री रहते मैंने उद्घाटन किया। सरकार बदलने के बाद कांग्रेस राज में यह कहकर इसे बंद कर दिया कि जमीन नहीं है। 30 कॉलोनियों के लोग बदबू से परेशान हैं।
Comment List