स्पीकर ने सरकार को दिए निर्देश : किसी महापुरुष की मूर्ति नहीं हो खंडित, विधानसभा में दीनदयाल ने उठाया मामला; मंत्री ने दिए कई तर्क
स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सरकार को निर्देश दिए
विधानसभा में डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति खंडित होने का मुद्दा सदन में उठा।
जयपुर। विधानसभा में डीडवाना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति खंडित होने का मुद्दा सदन में उठा। सरकार के जवाब के बाद स्पीकर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश में किसी भी महापुरुष की मूर्ति खंडित नहीं हो पाए।
विधायक यूनुस खान ने शून्यकाल के दौरान ध्यानाकर्षण के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति खंडित होने का मामला उठाते हुए कहा कि जिला कलक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस पर मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि कलक्टर ने ज्ञापन मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के माध्यम से जांच कराई है और मूर्ति खंडित करने के दोषियों के खिलाफ जांच पूरी होने पर कानूनी प्रक्रिया अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस पर विधायक ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई तो मंत्री ने भी कई तर्क दिए। इस बीच हस्तक्षेप करते हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सरकार को निर्देश दिए कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश में किसी भी महापुरुष की मूर्ति खंडित होने के मामले नहीं हो।
Comment List