सॉफ्टवेयर अपडेट से हुई गड़बड़, पोस मशीन नहीं पहचान रही फिंगर

लाभार्थियों को गेहूं लेने के लिए करना पड़ रहा इंतजार

सॉफ्टवेयर अपडेट से हुई गड़बड़, पोस मशीन नहीं पहचान रही फिंगर

राशन की दुकानों पर आॅनलाइन तकनीक के हिसाब से गेहूं का वितरण किया जाता है।

कोटा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पोस मशीन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद फ्री गेहूं के वितरण में बाधा उत्पन्न होने लगी है। कोटा जिले में करीब एक पखवाड़े से पोस मशीनों में लाभार्थी के फिंगर शो होने में समय लग रहा है। इस कारण लाभार्थियों को गेहूं लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ रहा है। अभी तक जिले में इस माह के कोटे का 70 फीसदी गेहूं का ही वितरण हो पाया है। अब केवल एक दिन शेष है। ऐसे में एक ही दिन में शेष 30 फीसदी गेहूं का वितरण सम्भव नहीं है। जिससे लाभार्थियों को इस माह का गेहूं का लेने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। राशन की दुकानों पर आॅनलाइन तकनीक के हिसाब से ही गेहूं का वितरण किया जाता है।

फैक्ट फाइल
जिले में कुल लाभार्थी    - 9,07,495 
जिले में बीपीएल लाभार्थी    - 245068
जिले में नॉन बीपीएल लाभार्थी    - 633227
जिले में अंत्योदय लाभार्थी    - 29429 
जिले में कुल राशनकार्ड    - 2,43,551 

यह आ रही दिक्कत
राशन डीलरों के अनुसार लाभार्थियों को पोस मशीनों में फिंगर का इन्द्राज होने के बाद प्रति यूनिट के हिसाब से फ्री गेहूं का वितरण किया जा रहा है। इन दिनों के सरकार की ओर से गिव अभियान और राशनकार्डो में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आधार सीडिंग का काम भी राशन की दुकानों पर पोस मशीनों के माध्यम से हो रहा है। इसके चलते एक पखवाडेÞे पहले जयपुर में पोस मशीन के साफ्टवेयर को अपडेट किया गया था। इसके बाद ही यहां पर पोस मशीन में सर्वर डाउन होने की दिक्कत आ गई है। एक लाभार्थी के ही मशीन में फिंगर शो में होने से करीब पन्द्रह से बीस मिनट लग रहे हैं। ऐसे में लाभार्थियों को गेहूं के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं कई बार तो समय समाप्त होने से अधिकांश को तो बैरंग तक लौटना पड़ रहा है।

अब तक केवल 70 फीसदी गेहूं बंटा
जानकारी के अनुसार कोटा जिले में राशन की दुकानों के माध्यम से हर माह लाभार्थियों को करीब ढाई लाख मीट्रिक टन गेहूं का वितरण किया जाता है। इस माह की 15 तारीख से गेहूं वितरण का कार्य शुरू किया गया था। वितरण पखवाड़ा शुरू होते ही पोस मशीनों में सर्वर डाउन होने की समस्या आ गई। जिससे एक ही दिन में चुनिंदा लाभार्थियों को गेहूं का वितरण होने लगा। यह समस्या कोटा सहित पूरे प्रदेश में पोस मशीनों में आ रही है। अब फरवरी माह समाप्त होने में केवल एक ही दिन बचा है। अब तक 70 फीसदी गेहूं का वितरण हो पाया है। शेष 30 फीसदी गेहंंू एक दिन में नहीं बंट सकता है। ऐसे में अब लाभार्थियों को इस माह का गेहूं लेने के लिए करीब एक पखवाड़े का इंतजार करना पड़ेगा।

Read More मदन राठौड़ के सामने भाजपा ऑफिस में चले लात-घूसे : अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आपस में भिड़े, सम्मान समारोह में मंच पर जा रहे थे कार्यकर्ता 

यह अभियान चल रहे आॅनलाइन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) से वंचित पात्र परिवारों एवं व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभान्वित करने के लिए इन दिनों नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा सरकार ने गिव अप अभियान भी चला रखा है। इसके तहत अपात्रों को अपना नाम योजना से हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र देना होता है। इस प्रार्थना पत्र को आॅनलाइन अपलोड करना पड़ता है। वहीं आधार सीडिंग का काम भी इन दिनों चल रहा है। यह प्रक्रिया एक साथ चलने के कारण पोर्टल पर दबाव आ गया है। इस कारण साफ्टवेयर को अपडेट किया गया था। इसके बाद ही राशन डीलरों को परेशानी हो रही है।

Read More उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया 69वां विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले 61 रेलकर्मियों को किया सम्मानित

इनका कहना है
पोस मशीन में गड़बड़ी के कारण गेहूं मिलने में काफी समय लग रहा है। वह अन्य महिलाओं के साथ गेहूं लेने के लिए गई थी। वहां पर पोस मशीन में उसकी अंगुलियों के निशान काफी देर तक नहीं आ पाए हैं। इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- रोशनी देवी, लाभार्थी

Read More महाकुंभ के दौरान रोडवेज को मिली बंपर कमाई : बसों ने की 10.44 लाख किलोमीटर की यात्रा, 5.46 करोड़ की हुई आय

करीब एक पखवाड़े से पोस मशीनों में लाभार्थी के फिंगर शो होने में समय लग रहा है। इस कारण लाभार्थियों को गेहूं लेने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। जयपुर से साफ्टवेयर को अपडेट करने के बाद यह समस्या आई है। तकनीकी टीम इसे ठीक करने में लगी हुई है।
- रईस खान, राशन डीलर

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब में नशे की समस्या के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा : राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए 3 महीने की समय सीमा तय, भगवंत मान ने पुलिस को दिए आदेश  पंजाब में नशे की समस्या के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा : राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए 3 महीने की समय सीमा तय, भगवंत मान ने पुलिस को दिए आदेश 
स्कूलों और कॉलेजों में नशे की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही ताकि हमारे युवा इसकी चपेट...
कृषि कल्याण शुल्क और आयात शुल्क के विरोध में व्यापारियों ने दिया धरना, राजधानी कृषि उपज मंडी के बाहर किया प्रदर्शन 
लगातार कम हो रहे सोने और चांदी के भाव : चांदी एक हजार रुपए सस्ती, सोने की कीमत में भी 600 रुपए की गिरावट 
आरटीआई में खुलासा : बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के 455 करोड़ गायब, देश की बेटियों को जवाब दे सरकार; खड़गे ने कहा- केवल लुभावने नारे देती है भाजपा
भाजपा अपील समिति की हुई बैठक : आपराधिक मामला दर्ज होने की मिली शिकायत, कमेटी ने मदन राठौड़ को सौंपी रिपोर्ट
एनएसओ ने जारी किए जीडीपी के आंकड़े, 6.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी
खान विभाग की कार्रवाई : अवैध खनन गतिविधियों में लगे 13 वाहन-मशीनरी जब्त, पुलिस थानों को सौंपी