सरिस्का बाघ अभयारण्य की नई सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरु : प्रशासन ने मांगी आपत्तियां, अधिसचूना की जारी

सरकार ने अधिसूचना का मसौदा जारी किया था

सरिस्का बाघ अभयारण्य की नई सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरु : प्रशासन ने मांगी आपत्तियां, अधिसचूना की जारी

संबंध में अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अधिसूचना जारी कर के प्रभावित ग्रामीणों और आमजन से दावे और आपत्तियां मांगी हैं। 

अलवर। जिला प्रशासन ने सरिस्का बाघ अभयारण्य की नई सीमा तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके लिए दावे और आपत्तियां मांगी गई हैं। आधिकारिक सू्त्रों ने बताया कि संकटग्रस्त बाघ आवास (सीटीएच) में बदलाव को लेकर ग्रामसभाओं के माध्यम से सुझाव, परामर्श और आपत्तियां मांगी गई हैं। इस संबंध में अलवर जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने अधिसूचना जारी कर के प्रभावित ग्रामीणों और आमजन से दावे और आपत्तियां मांगी हैं। 

सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश और विशेषज्ञ समिति की सिफारिश के बाद सरिस्का के सीटीएच का दायरा बढ़ाकर 92 हजार 448 हेक्टर किया गया है। सरिस्का बाघ अभयारण्य में सीटीएच पहले 881.11 वर्ग किलोमीटर था, जिसे बढ़ाकर 924.48 वर्ग किलोमीटर किया गया है। इसे लेकर 10 नवम्बर को राज्य सरकार ने अधिसूचना का मसौदा जारी किया था। सूत्रों ने बताया कि प्रशासन ने दावे, सुझावों के लिए एक महीने का समय दिया है। दो अलग-अलग समय सीमाएं तय करके कहा है कि एक महीने अर्थात 30 दिन के बाद प्राप्त आवेदन दावों, सुझाव और आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रशासन द्वारा जारी सूचना में सरिस्का अभयारण्य में शामिल की जा रही 36 हजार 666 हेक्टेयर नई भूमि में किसी का कानूनी अधिकार या भूमि है, तो दो महीने के भीतर लिखित दावा पेश करना होगा । यह दावा अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय कार्यालय में या अलवर जिला कलेक्टर की सरकारी मेल पर भेज सकते हैं। 

इसी तरह सरिस्का के मध्यवर्ती और आंतरिक क्षेत्र पर बदलाव के लिए सुझाव और आपत्तियां के लिए 30 दिन का समय दिया गया है। इसके लिए उप वन संरक्षक (डीसीएफ) सरिस्का और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आगामी ग्रामसभा में प्रस्ताव रखेंगे और ग्राम को ग्रामीणों के सुझाव एकत्रित करके प्रशासन को सौंपा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि सरिस्का के सीटीएच बदलाव को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव को लेकर गत वन्यजीव प्रेमियों ने आपत्ति की थी। इस पर यह मामला उच्चतम न्यायालय तक पहुंचा। उच्चतम न्यायालय ने आपत्ति मांगने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए थे क्योंकि यह मामला सीधे खनन कार्य से जुड़ा था। वन्यजीव प्रेमियों का आरोप था कि सीटीएच से कुछ हिस्सों को हटाकर मध्यवर्ती क्षेत्र बनाया जा रहा है, जिससे वहां खनन का कार्य शुरु कराया जा सके। 

 

Read More पीएमश्री विद्यालय में 21 पद रिक्त, विद्यार्थी अन्य स्कूलों की ओर रुख करने को मजबूर

Tags: tiger

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की होगी बैठक : भजनलाल शर्मा संगठनात्मक मुद्दों पर देंगे मार्गदर्शन, पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी भी होंगे शामिल भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की होगी बैठक : भजनलाल शर्मा संगठनात्मक मुद्दों पर देंगे मार्गदर्शन, पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी भी होंगे शामिल
भाजपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा...
सरकार ने दूरी के हिसाब से तय किया अधिकतम हवाई किराया : यात्री सेवा शुल्क और कर शामिल नहीं, आरक्षित सीटों पर भी यह सीमा नहीं होगी लागू
पुलिस भर्ती 2025 : कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा परिणाम घोषित, PET/PST की तिथियाँ जारी 
 हवाई यात्रा बाधित होने के कारण रेलवे का निर्णय : 37 प्रीमियम ट्रेनों में जोड़ेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी मुहैया 
जयपुर हवाईअड्डे ने यात्री सुविधा के लिए की कई विशेष व्यवस्थाएँ : सुविधा बढ़ाने के लिए लगाई गई 90 अतिरिक्त सीटें, टर्मिनलों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती
जयपुर सर्राफा बाजार : सोना 400 रुपए सस्ता, चांदी एक हज़ार रुपए महंगी
ERCP लिंक परियोजना : 36 गांवों की भूमि अवाप्ति, 1005 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू