सड़कों की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल : एक साल में विभाग तक पहुंची 198 शिकायतें, जांच के लिए रिपोर्ट तलब
सड़कों के निर्माण से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है
इन शिकायतों की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल विंग की ओर से मौका मुआयना कर रिपोर्ट तलब की जा रही है।
जयपुर। प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता को लेकर विभाग भले ही कितने ही दावे कर रहा हो, लेकिन आमजन की ओर से सड़कों की गुणवत्ता को लेकर आए दिन सवाल उठाए जा रहे हैं। पिछले एक साल में प्रदेश के विभिन्न जिलों में निर्मित की गई सड़कों के संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग को 198 शिकायत प्राप्त हुई है, इन शिकायतों की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल विंग की ओर से मौका मुआयना कर रिपोर्ट तलब की जा रही है।
विधायक की ओर से एक सवाल के जवाब में पीडब्ल्यूडी की ओर से यह जानकारी दी गई है। विभाग के अनुसार गत एक वर्ष में सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों के निर्माण संबंधी 198 शिकायतें प्राप्त हुई है। विभाग की ओर से कुछ शिकायतकर्ताओं को पहचान संबंधी साक्ष्य तथा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए बुलाया गया। वर्तमान में प्रदेश में आमजन की ओर से ठेकेदार व सरकार के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से सड़कों के निर्माण से संबंधित शिकायत प्राप्त होती है।
शिकायत प्राप्त होने पर जाँच विभागीय टीम की ओर से जाती है एवं नियमों के अनुसार संवेदक व विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। जहां तक शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्रवाई का प्रश्न है, सामान्यतः शिकायतकर्ता को सड़क निर्माण के विभागीय मापदण्डों की जानकारी ना होने के कारण, उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है।
Comment List