कश्मीर में रहस्यमयी मौतें : बदहाल गांव को घोषित किया कंटेनमेंट जोन, लोगों को दिए जाने वाले भोजन की होगी जांच 

17 सदस्यों की रहस्यमयी मौत 

कश्मीर में रहस्यमयी मौतें : बदहाल गांव को घोषित किया कंटेनमेंट जोन, लोगों को दिए जाने वाले भोजन की होगी जांच 

जिला मजिस्ट्रेट राजौरी अभिषेक शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने बदहाल क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

जम्मू। कश्मीर प्रशासन ने राजौरी जिले के बदहाल गांव को तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमयी मौतों की पृष्ठभूमि में ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट राजौरी अभिषेक शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने बदहाल क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है और इस क्षेत्र में सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा नामित अधिकारी कंटेनमेंट जोन के भीतर परिवारों को दिए जाने वाले सभी भोजन की देखरेख और निगरानी करेंगे। विशेष रूप से, विशेष जांच दल (एसआईटी) पहले से ही मौके पर घटना की जांच कर रहा है।

आदेश में आगे कहा गया है कि जिन परिवारों में मौतें हुई हैं, उनके घरों को सील कर दिया जायेगा और नामित अधिकारियों के अधिकृत किये जाने तक परिवार के सदस्यों सहित सभी व्यक्तियों के लिए प्रवेश सख्त वर्जित होगा। प्रभावित व्यक्तियों के करीबी संपर्क के रूप में पहचाने गए सभी परिवारों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा। इसके साथ ही क्षेत्र में खाद्य उपभोग की निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

आदेश में संक्रमण के आगे प्रसार को रोकने के लिए इन कंटेनमेंट जोन के अधिकार क्षेत्र में सभी सार्वजनिक और निजी समारोहों पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया गया है। निगरानी में प्रतिस्थापित खाद्य पदार्थों की खपत की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा। नामित अधिकारी भोजन वितरण और खपत के हर उदाहरण को रिकॉर्ड करते हुए लॉगबुक बनाये रखेंगे। लॉगबुक में प्रतिदिन तीन बार प्रविष्टियां की जाएंगी और जवाबदेही के लिए निगरानी अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए जायेंगे। 

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बदहाल गांव का दौरा किया और उन 17 व्यक्तियों के परिवारों से मुलाकात की, जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवा दी और जिससे तीन परिवार प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवारों को उनकी सरकार द्वारा पूर्ण समर्थन और सहायता का आश्वासन दिया।

Read More सैफ अली खान पर हमले के आरोपी का है बांग्लादेश से कनेक्शन, नहीं मिला कोई भी भारतीय पहचान-पत्र 

 

Read More विदेशी किशोरों ने अपनाया सनातन धर्म, सीख रहे हिन्दू साधना पद्धति

Post Comment

Comment List

Latest News

‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल  ‘बेटी बचाओ’ के नाम पर बेटियों के साथ हो रहा छलावा, खड़गे ने कहा- सुरक्षा के लिए आवंटित राशि का प्रचार में हो रहा इस्तेमाल 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का ‘बेटी बचाओ नारा’ देश...
गोविन्द डोटासरा का भजनलाल सरकार पर निशाना : बाजरे की खरीद एमएसपी पर नहीं होना किसानों के साथ कुठाराघात, अधिकारों को छीनना भाजपा की नीति
अभिमन्यु पूनिया का भजनलाल सरकार पर हमला : जीते हुए विधायकों को विधायक नहीं मान रहे सीएम, हारे हुए प्रत्याक्षियों को दे रहे तवज्जो 
जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
केजरीवाल सरकार ने किया 382 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य घोटाला, भ्रष्टाचार के बारे में बता रही कैग रिपोर्ट : माकन
बाल वाहिनियों पर विशेष अभियान : नियम विरुद्ध वाहनों पर होगी कार्रवाई, बच्चों के जीवन से खिलवाड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया कदम
दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा का अब भिवानी सिटी स्टेशन पर ठहराव