भजनलाल शर्मा की तबादलों को लेकर हिदायत, डिजायर पर होंगे ट्रांसफर
मंत्री, विधायकों को साफ संदेश दिया है
प्रमोशन होने पर दूसरी जगह पोस्टिंग हो सकेगी। विवादित मामलों में ये दिशा-निर्देश लागू नहीं होंगे। सीएम ने सभी मंत्री विधायकों को साफ संदेश दिया है।
जयपुर। तबादलों में पारदर्शिता के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल ने बड़ा फैसला किया है। जिन अधिकारी कर्मचारियों के विधायक की डिजायर पर ट्रांसफर, पोस्टिंग होंगे, उन्हें 2 साल सरकार उसी जगह रखेगी। प्रमोशन होने पर दूसरी जगह पोस्टिंग हो सकेगी। विवादित मामलों में ये दिशा-निर्देश लागू नहीं होंगे। सीएम ने सभी मंत्री, विधायकों को साफ संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने विधायकों को भी हालिया बैठकों में संदेश दिया था। दरअसल कई विधायक अपनी पसंद से पहले ट्रांसफर कराते हैं और थोड़े ही दिनों में उनका अधिकारी से मनभंग हो जाता है और मंत्रियों पर उन्हें हटवाने के लिए दबाव बनाने लगते हैं। इसलिए सरकार तबादलों में पारदर्शिता रखना चाहती है। तबादलों को लेकर विपक्ष को सरकार कोई मौका नहीं देना चाहती। सरकार ने 10 जनवरी तक तबादलों में छूट दी है।
Comment List