नई जिला परिषदों का होगा गठन : भजनलाल शर्मा ने किया अनुमोदन, आमजन को मिलेगा नए जिलों का वास्तविक लाभ

पुनर्गठन के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे

नई जिला परिषदों का होगा गठन : भजनलाल शर्मा ने किया अनुमोदन, आमजन को मिलेगा नए जिलों का वास्तविक लाभ

साथ ही इससे प्रभावित पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के नवसृजन एवं पुनर्गठन के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे। 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार नए जिलों में प्रशासनिक ढांचा तैयार करने के लिए सभी आवश्यक संसाधन एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। मुख्यमंत्री ने नई जिला परिषदों के गठन एवं प्रभावित जिला परिषदों के पुर्नगठन से संबंधित कार्यवाही के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम के तहत संबंधित जिलों (8 नए जिले एवं 12 प्रभावित जिले) के जिला कलक्टर पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के आधार पर जिला परिषद के गठन एवं पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करेंगे। साथ ही इससे प्रभावित पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतों के नवसृजन एवं पुनर्गठन के प्रस्ताव भी तैयार किए जाएंगे। 

जिला कलक्टरों द्वारा इन प्रस्तावों को सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित कर 1 माह में आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी, जिनके निस्तारण के बाद प्रस्तावों को राज्य सरकार को प्रेषित कर दिया जाएगा। इन प्रस्तावों के परीक्षण एवं अनुमोदन पश्चात नवगठित/पुनर्गठित जिला परिषदों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। पूर्ववर्ती सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी वर्ष में प्रदेश में 17 नवीन जिले एवं 3 नवीन संभाग बनाने का निर्णय लिया, लेकिन नवसृजित जिलों में नई जिला परिषदों का गठन नहीं किया। हाल ही में राज्य सरकार ने मंत्रिमण्डलीय बैठक में जिलों का पुनर्निर्धारण किया। पुनर्निधारण के बाद यथावत रखे गए 8 नए जिलों में राज्य सरकार ने नई जिला परिषदों के गठन का निर्णय लिया है, ताकि आमजन को इन जिलों के गठन का वास्तविक लाभ मिल सके।

Tags: bhajanlal

Post Comment

Comment List

Latest News

मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर मानव शरीर 70 प्रतिशत पानी से बना है, पानी नहीं होगा तो प्यासे और भूखे मर जाएंगे : दिलावर
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जयपुर जिले के जोबनेर के जोरपुरा गांव में...
राहुल गांधी की तबीयत नासाज : मोदी की तरह रणछोड़ नहीं, राणबाँकुरे हैं राहुल, कांग्रेस ने कहा- स्वस्थ होते ही प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे प्रचार 
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में 11 जिलों की झांकियां होगी शामिल, दिया जा रहा अन्तिम रूप
मदन दिलावर ने प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण पर दिया जोर, कहा-नदी सभ्यताओं की जननी, इसका करे संरक्षण 
ऑटोमैटिक सिगनल प्रणाली व तकनीकी कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
अमूल ने लोगों को दी राहत, दूध की कीमतों में की कटौती
बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे जाम का कारण, ट्रैफिक का बोझ झेल रहा नगर