राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार उदयपुर में होगा आयोजित
उदयपुर में आयोजित किया जा रहा समारोह
इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा
जयपुर। इस वर्ष 26 जनवरी का गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर के स्थान पर उदयपुर में आयोजित होगा। गांधी मैदान या महाराणा भूपाल स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाई बागड़े ध्वजारोहण करेंगे। यह पहली बार होगा, जब गणतंत्र दिवस का प्रमुख समारोह राजधानी जयपुर की बजाय उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इसके साथ ही सहेलियों की बाड़ी में एट होम कार्यक्रम भी हो सकता है। समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इन पुरस्कारों से उन लोगों को सराहा जाएगा जिन्होंने समाज, शिक्षा, विज्ञान, खेल आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उदयपुर में इस समारोह के आयोजन से न केवल शहर की सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि यह आयोजन राजस्थान के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के रूप में याद रखा जाएगा।
Comment List