नामी कंपनियों के पॉलीपैक में अवैध डोडा पोस्त-गांजा ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया
शहर की बासनी पुलिस ने सांगरिया रोड पर एक संदिज्ध व्यक्ति के प्लास्टिक कट़्टे की तलाशी ली। उसमें अवैध रूप से भरा डोडापोस्त और गांजा बरामद हुआ
जोधपुर। शहर की बासनी पुलिस ने सांगरिया रोड पर एक संदिज्ध व्यक्ति के प्लास्टिक कट़्टे की तलाशी ली। उसमें अवैध रूप से भरा डोडापोस्त और गांजा बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर बासनी पुलिस जांच कर रही है।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि सांगरिया रोड पर एक व्यक्ति अवैध रूप से डोडा पोस्त और गांजा लेकर जा रहा है। वह किसी को सप्लाई करने वाला है। इस पर पुलिस की टीम का गठन करते हुए संदिज्ध की दस्तयाबी की गई। तब सांगरिया रोड पर निकल रहे संदिज्ध के प्लास्टिक कट्टे को चेक किया गया। उसमें अवैध रूप से भरा 4 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा पोस्त और कट्टे में रखी अन्य प्लास्टिक थैली में 3 किलो गांजा बरामद हुआ। प्लास्टिक कट्टा नामी दूध और आटा कंपनी का मार्का लगा हुआ था। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी गुढ़ा विश्रोईयान हाल सांगरिया सोनामुखी नगर निवासी खमूराम पुत्र मंगलाराम विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। उससे मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ जा रही है।
Comment List