मकर संक्रान्ति के अवसर पर दैनिक नवज्योति की ओर से आयोजित काइट फेस्टिवल में लें बढ़-चढ़कर हिस्सा
नवज्योति कई वर्षों से इस उत्सव को कर रहा है आयोजित
मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में एक है। इस उपलक्ष्य में दैनिक नवज्योति ऑनलाइन काइट फेस्टीवल -2025 कर रहा है। इसमें राजस्थान के स्कूलों के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं
जयपुर। मकर संक्रान्ति भारत के प्रमुख पर्वों में एक है। इस उपलक्ष्य में दैनिक नवज्योति ऑनलाइन काइट फेस्टीवल -2025 कर रहा है। इसमें राजस्थान के स्कूलों के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। दैनिक नवज्योति कई वर्षों से इस उत्सव को आयोजित कर रहा है। इसमें हर बार बड़ी संख्या में प्रतियोगी हिस्सा लेते हैं।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं। बच्चों को प्रतियोगिता में रंग - बिरंगी पतंग बनाकर, अलग - अलग रंग, डिजाइन कर और उसे अच्छे से सजाकर, पतंग की स्पष्ट फोटो लेकर जेपीजी फोरमेट में करके दैनिक नवज्योति की मेल आईडी [email protected] पर मेल करना है।
ई-मेल करते समय प्रतियोगी अपना पूरा नाम, उम्र, स्कूल, शहर आदि सहित पूरा पता ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर लिखकर भी भेजें।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं का चयन दैनिक नवज्योति की एक टीम करेगी। श्रेष्ठतम प्रतियोगियों का चयन करने के बाद विजेताओं को इनाम दिए जाएंगे। सभी प्रविष्टियों का कॉपीराइट और इनका अधिकार दैनिक नवज्योति का रहेगा। इनका प्रयोग और उपयोग प्रेषक के नाम सहित किसी भी प्रदर्शनी, अखबार या सोशल मीडिया में कभी भी और किसी भी समय किया जा सकेगा।
Comment List