खनिज नियमों में हुआ बदलाव, नई नीतियों का होगा क्रियान्वयन  

खनिज क्षेत्र को नया बूस्ट मिलेगा

खनिज नियमों में हुआ बदलाव, नई नीतियों का होगा क्रियान्वयन  

खान विभाग ने बड़े बदलाव करते हुए राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम, 2017 में संशोधन किया है।

जयपुर। खान विभाग ने बड़े बदलाव करते हुए राजस्थान अप्रधान खनिज रियायत नियम, 2017 में संशोधन किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में नई खनिज नीति 2024 और नई एम सैंड नीति 2024 को जारी की थी। इन नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमों में नए प्रावधान किए गए हैं, जिससे खनिज क्षेत्र को नया बूस्ट मिलेगा।

खान विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने बताया कि इन संशोधनों से खनिज क्षेत्र में प्रक्रिया को और सरल तथा पारदर्शी बनाने का प्रयास किया गया है। नए प्रावधानों के तहत खनिजों की रियायत प्रक्रिया को तेज किया जाएगा, जिससे निवेशकों को आसानी से अनुमति मिल सकेगी। साथ ही, खनिज उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ने की संभावना है। सरकार का यह कदम राज्य के खनिज उद्योग को मजबूत करने की दिशा में अहम साबित होगा।

 

Read More वायदा बाजार की नरमी के असर से सोना 300 रुपए और चांदी 200 रुपए सस्ती 

 

Read More वायदा बाजार की नरमी के असर से सोना 300 रुपए और चांदी 200 रुपए सस्ती 

Post Comment

Comment List