हाइवे की गंदगी इंद्राणी नदी को कर रही दूषित
डंपिंग यार्ड के बजाय हाइवे किनारे डाल रहे मृत मवेशी और कचरा
कचरे के साथ ही इन्द्रगढ़ से उठाए गए मृत मवेशियों को भी हाइवे के किनारे डाला जा रहा हैै।
इन्द्रगढ़। इन्द्रगढ़ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी इन्द्रगढ़ शहर का कचरा गाड़ियों में भरकर कचरा और मृत मवेशी निर्धारित डंपिंग यार्ड के बजाय कोटा दौसा मेगा हाइवे के किनारे डाल रहे है। जिस कारण हाइवे से गुजरने वाले वाहनों के साथ साथ राहगिरों को भी दुर्गंध के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कचरा गिरने से प्रसिद्ध इंद्राणी नदी के साथ पूरा वातावरण भी दूषित हो रहा है। इन्द्रगढ़ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हर रोज शहर का कचरा संग्रहण कर रहे है और उस कचरें को खाली करने के लिए लाखेरी रोड पर कोटा दौसा मेगा हाइवे पर स्थित पहाड़ी पर डंपिग यार्ड बना रखा है। जहां कचरा खाली किया जाना होता है परंतु सफाई कर्मचारी व वाहन चालक गाड़ियों में भरे गए कचरे को इन्द्राणी नदी के ऊपर कोटा दौसा मेगा हाईवे के किनारे ही डाला रहे है। कचरे के साथ ही इन्द्रगढ़ से उठाए गए मृत मवेशियों को भी हाइवे के किनारे डाला जा रहा है जिससे रोजाना सुबह शाम के समय घूमने जाने वाले लोगों के साथ साथ हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी भयंकर बदबू से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
मृत मवेशियों को डाला जाए शहर की सीमा से बाहर
कर्मचारियों ने मृत मवेशियों को सड़क के किनारे डाल देने से कुछ दिनों में मृत मवेशियों के शव दुर्गंध मारने लगते है तथा आवारा श्वानों ने उन शवों को खाने के लिए हाइवे पर लड़ते झगड़ते देखा जा सकता है जिससे आने जाने वाले वाहन चालाकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। वही इस मुद्दे पर क्षैत्र के लोगों का कहना है कि कर्मचारियों ने मृत मवेशियों को शहर की सीमा से बाहर डलवाया जाना चाहिए जिससे उस और घूमने जाने वाले लोगों को तथा आने जाने वाले राहगीरों को दुर्गंध का सामना नही करना पडेÞ तथा आने जाने वाले वाहन चालक भी किसी संभावित दुर्घटना से बच सके।
देहड़े के पास भी डाला जा रहा कचरा
इन्द्रगढ़ की प्रसिद्ध इन्द्राणी नदी पर स्थित देहडेÞ पर भी कर्मचारियों ने कचरा डाला जा रहा है जिससे सारी गंदगी और प्लास्टिक की थैलियां हवा के साथ उड़ उड़ कर नदी में जा रही है जिससे इन्द्राणी नदी के सौंदर्य पर भी ग्रहण लग रहा है। साथ ही कचरा डालने से आवारा मवेशी हाइवे के किनारे जमा हो जाते है जिससे हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को भी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इन्द्रगढ़ में वर्तमान में चल रहे सीसी रोड बनाने के दौरान पूर्व में बनी सड़क का उखाडा गया मलबा भी ठेकेदारों ने इन्द्राणी नदी के किनारे ही डाला गया है।
क्या काम आ रहा है डंपिग यार्ड ?
इन्द्रगढ़ में कचरा निस्तारण करने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा लाखेरी रोड पर बनी पहाड़ी पर बनी खाई को डंपिग यार्ड बना रखा है। जहां सम्पूर्ण शहर का कचरा डाला जाता है परंतु पालिका कर्मचारियों की मनमानी के चलते कचरे की गाड़ियों को डंपिग यार्ड में खाली न करके या तो पहाड़ी के रास्ते पर ही डाल दिया जाता है या फिर मेगा हाइवे के किनारे खाली कर दिया जाता है जिससे सम्पूर्ण क्षैत्र वासियों में रोष व्याप्त है। पहाड़ी के रास्ते से कचरा डालने से पहाड़ी के पास इन्द्रगढ़ के पास स्थित कालामाल वार्ड नंबर 04 के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और प्लास्टिक की थैलियां उड़ कर उनके खेतों में पहुंच रही है जिससे उपजाऊ भूमि बंजर होती जा रही है। पूर्व में भी दैनिक नवज्योति में इस संदर्भ में शहर की सुंदरता पर ग्रहण बन रहा डंपिग यार्ड शीर्षक से खबर प्रकाशित हो चुकी है परंतु पालिका प्रशासन द्वारा इस पर गंभीरता से कोई निर्णय नही लिया गया।
मकान निर्माण का मलबा भी डाला जा रहा सड़क किनारे
इसके साथ ही इन्द्रगढ़ में बन रहे मकानों से निकलने वाला मलबा भी हाइवे के किनारे ही डाला जा रहा है जिससे भी वाहना चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुपहिया वाहन चालकों के मलबे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
मृत मवेशियों से आने वाली दुर्गंध से दूषित हो रहा वातावरण
कोटा दौसा मेगा हाइवे पर लाखेरी रोड पर रोजाना कई लोग सुबह शाम घूमने के लिए जाते है परंतु पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कचरे के साथ मृत मवेशियों को हाइवे के किनारे डाले जाने से रोजाना घूमने जाने वालों को मृत जानवरों से उठने वाली दुर्गंध का सामना करना पड़ता है जिससे कई लोगों ने उस और जाना बंद कर दिया है। कर्मचारियों ने मरे हुए मवेशियोें को सड़क किनारे डाले जाने के लिए पालिका कर्मचारियों को पूर्व में भी शहर से दूर डालने के लिए पाबंद कर रखा है परंतु कुछ दिनों बाद ही कर्मचारियों द्वारा मृत मवेशियों को सडक के किनारे डालना शुरू कर दिया जाता है।
शहरवासियों का पीड़ा
मैं कोटा दौसा मेगा हाइवे पर सुबह के समय नियमित घूमने जाता हूं परंतु पिछले कुछ दिनों से मृत मवेशियों के सड़क किनारे पडे होने से भारी दुर्गंध के कारण घुमने जाना बंद करना पड़ गया है। पालिका प्रशासन को मृत मवेशियों को शहर की सीमा से बाहर डालना चाहिए।
- अमर बिहारी शर्मा,शहरवासी
सड़क किनारे पडे मृत मवेशियों की दुर्गंध के कारण सुबह के समय घुमने जाना बंद कर दिया है। आवारा श्वान मृत मवेशियों को खाने के लिए हाईवे पर ही झगड़ते रहते है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
- दीपक शर्मा शहरवासी
इन्द्राणी नदी के किनारे बहुत सारा कचरा पड़ा हुआ है जिससे नदी के सौंदर्य पर असर पड़ रहा है तथा नदी में प्लास्टिक की थैलियां गिरने से पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। कचरा निस्तारण के लिए पालिका प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।
- मनीष दाधीच शहरवासी
वाहन चालकों को कचरा डंपिग यार्ड में ही डालने के लिए पाबंद कर रखा है परंतु कुछ वाहन चालक कचरा हाईवे के किनारे खाली कर देते है। उन्हे दुबारा पाबंद किया जाएगा तथा मृत मवेशी आगे से शहर की सीमा के बाहर ही डाले जाएंगे।
- सुरेश कुमार, जमादार नगर पालिका इन्द्रगढ़।
कचरा निस्तारण के लिए पहाड़ी पर डंपिग यार्ड बनाया गया है जिसका रास्ता कचरे से अटा पड़ा होने के कारण गाड़ियां सड़क किनारे खाली कर दी गई है। सोमवार को जेसीबी चलवाकर पहाडी का रास्ता साफ करवा दिया जाएगा तथा कचरे को डंपिग यार्ड में डालने के लिए कर्मचारियों को पाबंद किया जाएगा। मृत मवेशी भी अब शहर की सीमा से दूर फिकवाएं जाएंगे।
- बाबूलाल बैरवा,नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रगढ़।
Comment List