एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ने नववर्ष के पहले ही दिन की आत्महत्या?

बड़ा दुखद हादसा: नीट की कर रहा था तैयारी

एलन कोचिंग संस्थान के छात्र ने नववर्ष के पहले ही दिन की आत्महत्या?

अपनी मां को किसी दोस्त से मिलकर आने का कहकर गया था।

कोटा। नववर्ष के पहले ही दिन बुधवार को  एलन कोचिंग संस्थान के छात्र  ने रेल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर मिले तथ्य और छात्र के परिजनों से की गई बातचीत में सभी तथ्य आत्महत्या करने के नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। कोटा सिटी में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले वर्ष ही 24 कोचिंग छात्रों की मौत हुई थी। इसमें से 19 स्टूडेंट  ऐसे थे जिन्होंने आत्म हत्या की जब कि पांच की मौत अब तक संदिघ्ध बनी हुई है। पिछले बुधवार को फिर नववर्ष के पहले ही दिन एक जनवरी को पुलिस को बूंदी के लाखेरी के पास पापड़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रेक  के निकट एलन कोचिंग संस्थान के  छात्र केशवदास का लहूलुहान शव मिला था। उसकी पहचान महाराष्ट्र के सांगली निवासी छात्र के रूप में हुई थी। परिजनों के अनुसार केशवदास अमोल कोटा के जवाहर नगर स्थित एक हॉस्टल में अपनी मां के साथ रहकर एलन कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर  रहा था।  पुलिस ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था।  पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर 194 बीएनएसएस में मुकदमा दर्ज किया था। मामले का अनुसंधान थानाधिकारी लाखेरी सुभाष शर्मा को दिया गया है। 

आत्महत्या नजर आने के कारण
1- छात्र के मामा गणेश वैष्णव व  भाई  के अनुसार कैशवदास हमेशा अपना मोबाइल अपने पास रखता था, लेकिन घटना वाले दिन वह मोबाइल घर ही छोड़ गया। 
2-छात्र कैशवदास अपनी मां को किसी दोस्त से मिलकर आने को कहकर गया था। तीन चार घंटे तक वापस नहीं लौटने पर उसकी मां ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल घर में ही बजता मिला। इसके बाद मां ने उसके पिता को सूचना दी। 
3-छात्र का शव पटरियों से लगभग छह सात फीट दूर लहुलूहान अवस्था में पड़ा मिला था। इससे लगता है कि छात्र  ट्रेन से कूदा है। यदि कोई अन्य गिराता या धक्का देता तो पटरियों के पास शव मिलता। 
4-छात्र को कही जाना होता तो अच्छे कपड़े पहन कर शूज आदि पहन कर निकलता। वह मौके पर घर में पहने जाने वाले लोअर,सैंडल व सामान्य कपड़ों में मिला। ट्रेन से टकराता तो सिर फूट जाता जब कि उसके सिर पर पत्थरों की चोट साफ नजर आ रही थी। 

कैशवदास मेरा भांजा था। वह कभी मोबाइल नहीं छोड़ता था। वह एलन कोचिंग संस्थान से कोचिंग कर रहा था।  उस दिन किसी फ्रेंड से मिलकर आने की बात कहकर घर से निकला था। मोबाइल भी घर छोड़ कर गया था। उसके पास कुछ नहीं था। उसने इस घटना को क्यूं अंजाम दिया समझ नहीं आ रहा। कभी कुछ बताया भी नहीं।
-गणेश वैष्णव , कैशवदास अमोल के मामा 

कैशवदास मेरा भांई था। वह एलन कोचिंग संस्थान से नीट की कोचिंग कर रहा था। आगामी दिनों में उसका कोई एक्जाम भी होने वाला था। घटना वाले दिन वह मोबाइल  छोड़ कर घर से निकला था।  वह कभी मोबाइल नहीं छोड़ता था। इस घटना के बाद से  पिता की हालत खराब हो गई है। मां भी बेहोश हो गई थी। कुछ दिन बाद वापस कोटा आएंगे तो पता करेंगे उसके साथ क्या हुआ था। 
-कैशवदास अमोल का भाई

Read More भारत की परेशानी बढ़ा रहा अमेरिका : तेजस के इंजन के बाद अब अपाचे की डिलीवरी में देरी, दूसरी बार बढ़ाई गई समय सीमा भी समाप्त

नहीं दिया कोई जवाब
कैशवदास की मौत के मामले में एलन कोचिंग संस्था के निदेशक नवीन माहेश्वरी, गोविन्द माहेश्वरी व नितेश शर्मा को फोन व वाट्सअप मैसेज देकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

Read More प्रश्न का लिखित उत्तर पढ़ने के मुद्दे पर आसान और पक्ष-विपक्ष सदस्यों में बहस : वासुदेव देवनानी ने किया हस्तश्रेप, कहा- लिखित उत्तर नहीं पढ़ने से समय की होगी बचत 

इनका कहना है 
 एक जनवरी को सुबह 7-8 बजे पापड़ी फाटक के पास छात्र का शव मिला था। सूचना पर डिप्टी एसपी नरेन्द्र नागर व थानेदार मौके पर पहुंचे थे।  उसके पास कोई मोबाइल, रेलवे टिकट नहीं था और ना कोई पहचान का दस्तावेज मिला था। इसके बाद पहचान के लिए सोशल मीडिया व कंट्रोल रूम के जरिए सभी थानों को सूचना दी गई थी। जांच अधिकारी अभी अवकाश पर चल रहे हैं । उनके आने के बाद पिता को बुलाया जाएगा और उनके बयान पर आगे की कार्रवाई होगी। शीघ्र ही साक्ष्य जुटाए जाएंगे तथा पता किया जाएगा कि आत्महत्या है या नहीं। 
- एएसआई बाबूलाल लाखेरी थाना जिला बूंदी 
 

Read More अमेरिका ने ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए बनाया दबाव : ट्रंप ने की कार्यकारी कार्रवाई, कहा - हिचकिचाते हुए उठाया यह कदम 

Post Comment

Comment List

Latest News

धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य धरती को बचाने के लिए शुरू की वाटरशेड यात्रा : पानी के लिए सरकारों के साथ समाज का सहयोग भी आवश्यक, शिवराज ने कहा -  लोगों की भागीदारी बढ़ाना अभियान का उद्देश्य
वाटरशेड विकास घटक के तहत किए गए वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में लोगों की भागीदारी बढ़ाने और जागरुकता पैदा...
राजस्थान में 14 को होंगे पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव, आदर्श आचार संहिता लागू 
महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन, ट्रेन में होंगे कुल 24 बिब्बे
ज्वैलरी दुकान में लूट का खुलासा : हथियार की नोक पर दिया था वारदात को अंजाम, 2 आरोपी गिरफ्तार ; वारदात में प्रयुक्त बाइक सहित हथियार बरामद
परिवहन निरीक्षकों की हड़ताल से लाइसेंस आवेदक परेशान : ट्रायल ट्रैक पर भटक रहे आवेदक, वैकल्पिक व्यवस्था ना होने पर निराश लौटे 
दिल्ली में आ रही डबल इंजन की सरकार : आम आदमी पार्टी जा रही, शेखावत ने कहा- झूठ नैरेटिव गढ़ने वालों को जनता ने जान लिया 
गाजा में रह सकेंगे दुनिया भर के लोग : अमेरिका सुनिश्चित करेगा कि लोग वहां शांति से रहे, ट्रंप ने कहा- यह लोगों के लिए होगा अछ्वुत