मकर संक्रांति पर सजा पतंगों का बाजार, 'मोदी' पतंग की धूम, सलमान-शाहरुख सहित अल्लू अर्जुन भी उड़ने को तैयार
सभी प्रकार की पतंगें उपलब्ध
शहर के हांडीपुरा में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों का बाजार सज चुका है।
जयपुर। शहर के हांडीपुरा में मकर संक्रांति के मौके पर पतंगों का बाजार सज चुका है। यहां सभी प्रकार की पतंगें उपलब्ध हैं, लेकिन इस बार फिल्मी सितारों की पतंगों से ज्यादा मांग 'मोदी' पतंग की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली पतंगें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और 'पुष्पा 2' के अभिनेता अल्लू अर्जुन की पतंगों की भी बिक्री हो रही है, लेकिन मोदी पतंग की मांग सबसे ज्यादा है।
पतंग बाजार के व्यापारी तैयब कुरैशी ने बताया कि इस बार पतंग कारोबार अच्छा रहेगा। पतंगों की बिक्री से व्यापारी खुश हैं। कुरैशी ने कहा कि इस साल लोगों में पतंगबाजी का उत्साह काफी बढ़ा है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि मकर संक्रांति के दिन बाजार में और भी भीड़ होगी।
कागज की पतंगें बरेली, रामपुर से आती हैं, जबकि प्लास्टिक की पतंगें आगरा, अहमदाबाद और कानपुर से मंगाई जाती हैं, हालांकि जयपुर में भी पतंगें बनाई जाती हैं, लेकिन यहां का बाजार बाहरी शहरों से आने वाली पतंगों पर भी निर्भर है। जयपुर में मकर संक्रांति को लेकर खासा उत्साह है। हर गली और छत पर लोग पतंग उड़ाते नजर आते हैं। इस साल मोदी पतंगों की लोकप्रियता ने बाजार में नया जोश भर दिया है।
Comment List