उपचुनाव : काम के बल पर भाजपा मांग रही वोट, विधानसभावार उपलब्धियां हुई जारी
बेरोजगारों को एक लाख से अधिक नौकरियों सहित ढेरो काम किए हैं
बिजली संकट खत्म करने को 2.24 लाख करोड़ के एमओयू किए। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम हुआ। बेरोजगारों को एक लाख से अधिक नौकरियों सहित ढेरो काम किए हैं।
जयपुर। भाजपा ने उपचुनावों को लेकर सातों सीटों पर अब तक सरकार के किए गए कामों और चल रहे कामों की सूची जारी कर मतदाताओं से वोट मांगने के ब्रोशर जारी किए हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का भी संदेश जारी हुआ है, जिसमें राठौड़ ने कहा है कि मतदाताओं के वोट से भाजपा की जीत सरकार को और अधिक मजबूत करेगी। उन्होंने सरकार के दस माह के कामों को गिनाते हुए मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की है। कुल 8 बड़े काम उन्होंने गिनाए हैं, जिसमें कहा कि भजनलाल सरकार ने पेपर लीक मामले में आते ही एसआईटी बनाई। 190 से अधिक अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचे। 1150 इनामी बदशामों को जेल भेजा। सालों से लटकी ईआरसीपी पर काम हुआ। बिजली संकट खत्म करने को 2.24 लाख करोड़ के एमओयू किए। पेट्रोल-डीजल पर वैट कम हुआ। बेरोजगारों को एक लाख से अधिक नौकरियों सहित ढेरो काम किए हैं।
विधानसभावार काम के ब्रोशर जारी, काम गिनाएं
चौरासी: 5 करोड़ में मिसिंग लिंक, नॉन पैचेबल सड़कों के काम के वर्कऑर्डर हुए, हर ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को आदर्श बना रहे, डूंगरसारण में जर्जर छात्रावास भवन का पुर्ननिर्माण होगा। एक आयुष्मान मॉड सीएचसी बनेगी। पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खुलेंगे। 24 करोड़ की लागत से 23 सड़कें बनेंगी।
दौसा: 5 करोड़ के मिसिंग लिंक सड़क कार्यों के वर्कऑर्डर हुए। ब्लॉक स्तर पर आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र, 33/11 केवी का जीएसएस निर्माण को भूमि आवंटित, सीएचसी कुंडल के भवन का निर्माण, ईआरसीपी की डीपीआर बन रही, रामगढ़ व महलपुर बैराज-बारां, नवनेरा बैराज से बीसलपुर बांध व ईसरदा बांध भरने को 9600 करोड़ की मंजूरी, एक मॉडल आयुष्मान सीएचसी, पांच आंगनबाड़ी केन्द्र, दो साल में 20 हैंडपंप, 10 ट्यूबवैल का निर्माण, शहरी सड़क का निर्माण, 23.11 करोड़ में 25 सड़क विकास कार्य, 50 करोड़ लागत से सीवरेज मास्टर प्लान, नांगल प्यारीवास में एससी छात्रावास, नीलकंठ महादेव को रोप वे, आदिवासी पैनोरमा का निर्माण।
देवली-उनियारा: सीएचसी को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नयन, 15 करोड़ में केकड़ी, सरवाड़, नसीराबाद सावर, देवली सड़क उन्नयन, 10 करोड़ में केकड़ी, रामथला, नेगडिया देवली सड़क निर्माण, 20 करोड़ में मालपुरा, रिण्डल्या, बघेरा-हिसामपुर, नासीरदा देवली तक सड़क चौडाईकरण, 7 करोड़ में गलवा बांध के माईनरों का जीर्णोद्वार, 20 करोड़ में सड़क निर्माण कार्य। मधुमक्की पालन उत्कृष्टता केन्द्र, ईआरसीपी से पानी लाने को 9600 करोड़, एक हजार करोड़ की अन्य सड़क निर्माण।
झुंझुनूं: चिड़ावा में सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाल,, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, सुल्ताना को चतुर्थ श्रेणी नगरपालिका, पीएचसी भैदाकलां को सीएचसी में क्रमोन्नयन, आईटीआई, 900 करोड़ की लागत से कई सड़क निर्माण, उद्यमियों को पैड सैंपलिंग को लैबा।
Comment List