एयरपोर्ट पर विमान हाईजैक, यात्रियों में मचा हड़कंप
एयरपोर्ट पर एक साल में चार बार मॉकड्रिल करना अनिवार्य है
दोपहर करीब 2.30 बजे ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को एंटी हाईजैक करने की सूचना मिली। इस विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
जयपुर। एयरपोर्ट पर यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया, जब विमान को हाईजैक करने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, सीआईएसएफ, बम निरोधक दस्ता सहित अन्य सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची और आतंकवादियों को घेर कर पकड़ा गया। इसके बाद यात्रियों को मॉकड्रिल होने की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2.30 बजे ढाका से दिल्ली जा रही फ्लाइट को एंटी हाईजैक करने की सूचना मिली। इस विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
सूचना मिलते ही सभी सुरक्षा एजेंसी मौके पर पहुंची और विमान को घेर कर आतंकवादियों को पकड़ा और उसमें सवार 29 यात्री, एक पायलट और दो केबिन क्रु स्टाफ को सकुशल बाहर निकाला। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद यात्रियों को मॉकड्रिल की सूचना दी गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। एयरपोर्ट पर एक साल में चार बार मॉकड्रिल करना अनिवार्य है।
Comment List