भजनलाल शर्मा ऑनलाइन करेंगे 65 लाख से अधिक किसानों को 650 करोड़ ट्रांसफर
चयनित किसानों से संवाद करेंगे
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपए उनके खातों में डीबीटी होंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा टोंक के कृषि उपज मंडी प्रांगण में राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तांतरण करेंगे और चयनित किसानों से संवाद करेंगे।
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि योजना के तहत किसानों को प्रथम किश्त के रूप में एक हजार तथा दूसरी व तीसरी किश्त के रूप में 500-500 रुपए उनके खातों में डीबीटी होंगे। इस समारोह में सीएम 21 कस्टम हायरिंग सेंटर्स की सौगात देंगे। कस्टम हायरिंग सेंटर स्थापित करने के लिए प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 8 लाख रुपए का अनुदान मिलेगा। प्रदेश की 51 महिला ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 3-3 लाख की हिस्सा राशि का भी हस्तान्तरण होगा।
Comment List