सीएम भजनलाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मोदी के मन की बात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को सुना।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के भांकरोटा मंडल के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के 111वें संस्करण को सुना।
इस अवसर पर भजनलाल शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने वाले 'मन की बात' के इस संस्करण में प्रधानमंत्री के ज्ञानवर्धक वक्तव्य ने ग्रामीण क्षेत्रों की आकांक्षाओं, अल्प आय वर्ग की अभिलाषाओं, कृषक समुदाय के परिश्रम, श्रमिक वर्ग की उम्मीदें तथा व्यापारियों की दृढ़ता को प्रतिबिंबित किया है। 'मन की बात' में माननीय मोदी के प्रस्तुत सभी विषय नए राजस्थान की ऊर्जावान युवा पीढ़ी के लिए अत्यंत अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी है।
Comment List