संविधान को चुनौती देने का अधिकार सरकार को नहीं:जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने विधानसभा में संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने विधानसभा में संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं।
विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए जूली ने कहा कि सत्ता पक्ष ने राज्यपाल का अभिभाषण नहीं कराकर संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं। संविधान को चुनौती देने का किसी सरकार के पास अधिकार नहीं है। भाजपा ने जैसे लोकसभा में राहुल गांधी का माइक बंद किया, वैसे ही आज विधानसभा में मेरा माइक बंद कर दिया। विधानसभा की शुरुआत में ही सरकार का रवैया ठीक नहीं है। हम जनता से जुड़े मुद्दों पर इनको घेरने के लिए तैयार हैं। इनसे सभी मुद्दों पर जबाव लेकर रहेंगे और इनको भागने नहीं देंगे।
Post Comment
Latest News
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल
30 Oct 2024 18:06:00
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
Comment List