स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में नजर आयेंगी आलिया भट्ट-शरवरी वाघ
अल्फा के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में आखिरी में फिल्मिंग नाऊ भी लिखा गया है।
मुंबई। बॉलीवुड आलिया भट्ट और शरवरी बाघ स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा में काम करती नजर आयेंगी।
यशराज फिल्म्स की पहली फीमेल लीड स्पाई मूवी का टाइटल'अल्फा रखा गया है।'अल्फामें आलिया भट्ट के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में नजर आयेंगी।फिल्म के टाइटल के साथ पहला वीडियो यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया मेकर्स ने रिवील कर दिया है, जिसमें आलिया भट्ट की आवाज में बैकग्राउंड में सुनाई दे रही हैं।आलिया कहती हैं,'ग्रीक एल्फाबेट का सबसे पहला अक्षर और हमारे प्रोग्राम का मोटो। सबसे पहले, सबसे तेज, सबसे वीर, ध्यान से देखो तो हर शहर में एक जंगल है और हर जंगल में राज करेगा एक अल्फा।
अल्फा के टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में आखिरी में फिल्मिंग नाऊ भी लिखा गया है।आलिया भट्ट ने अल्फा के टाइटल वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,ये अल्फा का टाइम है...गल्र्स!
Comment List