अटल भूजल योजना में 727 करोड़ के काम को पूरा करने का लक्ष्य
सभी प्रस्तावित कार्य 3 माह में पूरा करने के निर्देश प्रदान किए
समित शर्मा ने सचिवालय में अटल भूजल योजना के सहयोगी विभागों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को सभी प्रस्तावित कार्य 3 माह में पूरा करने के निर्देश प्रदान किए।
जयपुर। अटल भूजल योजना के तहत राज्य में प्रस्तावित 727 करोड़ के कार्यों को आगामी 3 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। भूजल विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने सचिवालय में अटल भूजल योजना के सहयोगी विभागों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को सभी प्रस्तावित कार्य 3 माह में पूरा करने के निर्देश प्रदान किए।
सचिव शर्मा ने पंचायती राज, जल संसाधन, वन, जलग्रहण एवं भू जल संरक्षण विभाग के प्रस्तावित 727 करोड़ के कार्यों तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को माइक्रो इरिगेशन के अंतर्गत 52 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचित करने का लक्ष्य इस वर्ष सितंबर माह तक पूर्ण करने के लिए कहा। बैठक में सभी सहयोगी विभागों के राज्य नोडल अधिकारियों ने कहा कि डीएलआई-3 एवं डीएलआई-4 के वांछित लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
Comment List