समाज और परिवार में बुजुर्गों के सम्मान का अनूठा प्लेटफार्म : आचार्य सुधांशु महाराज

गुलाबी नगरी में आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब का शुभारम्भ

समाज और परिवार में बुजुर्गों के सम्मान का अनूठा प्लेटफार्म : आचार्य सुधांशु महाराज

विश्व जागृति मिशन के तहत परिवार जोड़ो प्रकल्प चलाया जा रहा है।

जयपुर। विश्व जागृति मिशन के संस्थापक और आध्यात्मिक संत आचार्य सुधांशु महाराज ने कहा कि जीवन में आनंद और शांति के लिए हमें धर्म, संस्कृति, संस्कार और परम्पराओं से जुड़े रहना जरूरी है। माता-पिता, बड़े बुजुर्गों का आदर और वरिष्ठजनों के सम्मान की परम्परा से ही हम परमात्मा से जुड़े रह सकते हैं। इसी उद्देश्य से विश्व जागृति मिशन के तहत परिवार जोड़ो प्रकल्प चलाया जा रहा है। सुधांशु महाराज ने यह बात जयपुर मंडल के तहत परिवार जोड़ो अभियान के तहत आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब के शुभारम्भ पर प्रसारित विशेष वीडियो संदेश में कही। उन्होंने कहा कि आनंदमय जीवन सीनियर सिटीजन क्लब बुजुर्गों की मानसिक समस्याओं के निराकरण और उनके एकाकीपन को दूर करने के साथ ही उनको हर दिन चुस्त दुरूस्त रखते हुए परिवार में आनंद के साथ बेहतर जीवन जीने का माहौल देने का अनूठा प्लेटफार्म है।

आदर्श नगर में बीस दुकान स्थित सोमश्वर महादेव मंदिर परिसर में नई दिल्ली में विश्व जागृति मिशन के आनंदधाम आश्रम से परिवार जोड़ो अभियान की केन्द्रीय टीम सदस्यों राजेश गम्भीर, जेएल रस्तोगी और आनंद मित्तल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। जयपुर मंडल के प्रधान मदनलाल अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण दास गंगवानी सहित पदाधिकारियों सहित जयपुर मंडल से जुड़े श्रद्धालु वरिष्ठ नागरिक, बच्चे और गणमान्य मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List