अमेरिका में समुद्र में हेलिकॉप्टर क्रैश होने से एक व्यक्ति की मौत, अन्य लापता
एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल था
अमेरिकी तट रक्षक, काउई पुलिस विभाग, काउई अग्निशमन विभाग और काउई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी सहित कई एजेंसियों ने घटना का संज्ञान लिया।
लॉस एंजिल्स। अमेरिका के प्रशांत महासागर में स्थित हवाई प्रांत के समुद्री क्षेत्र में एक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि दो अन्य लापता हैं। काउई पुलिस डिस्पैच को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:20 बजे (2320 जीएमटी) घटना की रिपोर्ट मिली, काउई काउंटी ने कहा कि अली काउई एयर टूर्स एंड चार्टर्स के साथ एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शामिल था।
अमेरिकी तट रक्षक, काउई पुलिस विभाग, काउई अग्निशमन विभाग और काउई आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी सहित कई एजेंसियों ने घटना का संज्ञान लिया। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार तटीय मार्ग पर पैदल यात्रियों ने हेलिकॉप्टर को पानी में गिरते देखा और इस घटना की सूचना दी। अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:25 बजे (0025 जीएमटी) एक व्यक्ति को बरामद किया गया और उसकी मौत की पुष्टि की गई। एजेंसियां दो अन्य लोगों की तलाश में जुटीं हैं और बचाव अभियान जारी है।
Comment List