किरोड़ी मीणा की पार्टी से कोई नाराजगी नहीं : जोशी
पार्टी के लिए लंबे समय से बहुत काम किया है
कांग्रेस को दलित समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में दलित समाज में कांग्रेस ने भ्रम फैलाया।
जयपुर। राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफा दिए जाने के प्रकरण पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर है। उनकी भारतीय जनता पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। वे हमारे सीनियर लीडर है। उनसे पार्टी के नेताओं की लगातार बातचीत होती है। उन्होंने पार्टी के लिए लंबे समय से बहुत काम किया है।
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस को दलित समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में दलित समाज में कांग्रेस ने भ्रम फैलाया। कांग्रेस सालों तक सत्ता में रही, लेकिन उन्होंने कभी दलित वर्ग को आगे नहीं आने दिया। बजट के दौरान भी मैं विधानसभा गया था, तो मैंने देखा कि कैसे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक गोविंद सिंह डोटासरा दलित नेता प्रतिपक्ष को दबाने का काम कर रहे हैं।
Comment List