रोमाचंक मुकाबले में अग्रवाल अकादमी ने कोडाई को बुरी तरह रौंदा

शिवांजल के अद्र्धशतक पर फेरा पानी, अब्दुल सुभान बने मैन ऑफ द मैच

रोमाचंक मुकाबले में अग्रवाल अकादमी ने कोडाई को बुरी तरह रौंदा

अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में अब्दुल सुभान ने 4, एकांश-3, गोलू-कशिश-2-2 विकेट लिए।

जयपुर।  कोडाई क्रिकेट टीम के कप्तान सम्यक जैन ने शनिवार को जयपुर मुहाना मंडी रोड स्थित कोडाई क्रिकेट मैदान में अंकित अग्रवाल क्रिकेट अकादमी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
टॉस के बाद उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुसार पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास संतुलित टीम है और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब है। हमें उम्मीद है कि यह एक और ऐसा मैच होगा जिसमें हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
40-40 ओवरों के निर्धारित मैच में अग्रवाल अकादमी के बल्लेबाजों ने 27.2 ओवर में 137 रन बनाए। जिसमें अरविंद ने सर्वाधिक  32 रन, आलोक सिंह-20, अब्दुल- 16, आयुष्मान-14 रन बनाए। कोडाई की ओर से गेंदबाजी में मनन ने 4.2 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट और हर्षित सिंह सिसौदिया ने 5 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके वहीं राघव, चर्चित, सात्विक, हार्दिक और सम्यक जैन को एक-एक विकेट मिले। 
रन चेज में कोडाई की टीम 37.4 ओवर में 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। जिसमें शिवांजल अग्रवाल ने अद्र्धशतकीय पारी खेली इस पारी में उन्होंने 2 चौको और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। और उनका साथ चर्चित निर्वाण-14,सात्विक-10, सम्यक-13 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू नहीं पाया। अग्रवाल क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी में अब्दुल सुभान ने 4, एकांश-3, गोलू-कशिश-2-2 विकेट लिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध