बजट घोषणाओं के प्रस्तावों को तीन चरणों में मिलेगी वित्तीय स्वीकृति
विभाग के अनुसार पहले उन प्रस्ताव में मंजूरी मिलेगी जिम किसी तरह की डीपीआर की जरूरत नहीं होगी और सीधे तौर पर वित्तीय स्वीकृति के बाद घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में कार्य की शुरुआत की जानी है।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से बजट में की गई घोषणा के बाद अब विभागों ने वित्तीय प्रस्ताव तैयार करने की कवायद शुरू कर दी है। विभागों की ओर से वित्त विभाग को मिलने वाले प्रस्ताव को तीन चरणों में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
विभाग के अनुसार पहले उन प्रस्ताव में मंजूरी मिलेगी जिम किसी तरह की डीपीआर की जरूरत नहीं होगी और सीधे तौर पर वित्तीय स्वीकृति के बाद घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में कार्य की शुरुआत की जानी है। इसके अलावा दूसरे चरण में ऐसे प्रस्ताव जिनमें निविदा के जरिए फर्म का चयन होना है तथा तीसरे चरण में ऐसे प्रस्तव जिनमे सरकारी विभागों के स्तर पर काम होना है। सभी विभागों को आगामी 7 दिन में वित्तीय प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
Comment List