अब विदेश में नहीं छिप सकेंगे अपराधी, भगोड़े गैंगस्टर के खिलाफ जारी हुए लुक आउट नोटिस

इंटरपोल अनुभाग की सक्रियता के कारण अमरजीत बिश्नोई के खिलाफ  रेड नोटिस जारी करवाया गया

अब विदेश में नहीं छिप सकेंगे अपराधी, भगोड़े गैंगस्टर के खिलाफ जारी हुए लुक आउट नोटिस

पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा के अधीन कार्यरत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ ) की इंटरपोल अनुभाग जो सक्रिय नहीं थी, उसे सक्रिय किया गया।

जयपुर। राज्य में अपराध कर विदेशों में छिपकर बेठे अपराधी अब अधिक दिन तक नहीं बच सकेंगे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स विदेश में बैठे भगोड़ों की भी नियमित निगरानी कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों से सूचनाएं साझा कर भगोडे गैंगस्टरों पर निगरानी रखी जा रही है।
एडीजी (पुलिस अपराध शाखा) दिनेश एमएन ने बताया कि संगठित गैंग के सक्रिय सदस्यों का विदेश भाग जाने के कारण उनको लाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। ऐसी स्थिति में पुलिस मुख्यालय की अपराध शाखा के अधीन कार्यरत एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ ) की इंटरपोल अनुभाग जो सक्रिय नहीं थी, उसे सक्रिय किया गया। उप महानिरीक्षक (अपराध शाखा) योगेश यादव के सुपरवीजन और अति. पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में भगौड़े गैंगस्टर के खिलाफ रेड नोटिस तथा इंटरपोल रेफ रेंस जारी करवाकर गैंगस्टर की पल-पल की निगरानी रख कर क्लॉज मॉनिटरिंग रखी गई। इंटरपोल अनुभाग की सक्रियता से धरा गया 

रोहित गोदारा गैंग का अमरजीत विश्नोई
अपराध शाखा में कार्यरत इंटरपोल अनुभाग की सक्रियता के कारण रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य अमरजीत बिश्नोई के खिलाफ  रेड नोटिस जारी करवाया गया। इस कारण ही आठ जुलाई को इटली में अमरजीत बिश्नोई को इटली पुलिस को गिरफ्तार करवाने में सफ लता मिली। उन्होंने बताया कि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए पिछले साल 16 दिसम्बर को एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया था। इस पूरे अभियान में उपनिरीक्षक कमल पुरी, हैड कांस्टेबल रमेश कुमार, हैड कांस्टेबल संतोष टेलर, कांस्टेबल सुभाश चन्द की विशेष भूमिका रही है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश