युवती के अपहरण के मामले में 19 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया से बना रखी है दूरी, नाम और निवास बदलकर रहता था
मामले में फरार चल रहे बीस हजार रुपए के इनामी आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने 19 साल पहले बांसवाड़ा जिले के कोतवाली से युवती के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बीस हजार रुपए के इनामी आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि 19 साल से फ रार चल रहे आरोपी भगवान उर्फ भगवान लाल माली (45) निवासी रतनपुरा खानपुर, जिला झालवाड़ को कोटा के आरके पुरम थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपना गांव छोड़कर कोटा के आरके पुरम थाना इलाके में काम कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त हैड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, राकेश जाखड़, कांस्टेबल नरेश कुमार और सुरेश कुमार की टीम से सूचना की पुष्टि कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भगवान को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 19 साल पहले आरोपीयुवती का अपहरण कर झालावाड़ ले गया था। बाद में पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया, लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने कई बार आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपना नाम और निवास बदलकर पुलिस को छकाता रहा। आरोपी ने मोबाइल एवं सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी थी।
Comment List