संसद का बजट सत्र आज से हंगामेदार रहने की संभावना
सार्थक चर्चा और कई अच्छे सुझाव रखे
विपक्ष की मांग: बेरोजगारी, महंगाई और नीट पेपर लीक पर हो व्यापक चर्चा
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरेण रिजिजू ने कहा कि संसद की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाना सत्ता तथा विपक्ष दोनों का सामूहिक दायित्व होता है और सरकार नियमों के तहत सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष की नीट पेपर लीक, केन्द्रीय एजेन्सियों के दुरूपयोग, बेरोजगारी तथा महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा और लोकसभा में उपाध्यक्ष पद उसे दिए जाने की मांग के चलते संसद के बजट सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है। वाई एस आर कांग्रेस की आन्ध्र प्रदेश, जनता दल यू की बिहार और बीजू जनता दल की ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग का असर भी संसद सत्र के दौरान दिखाई देगा।
सार्थक चर्चा और कई अच्छे सुझाव रखे
रिजिजू ने मंगलवार से शुरू हो रहे बजट सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक में विपक्षी नेताओं के साथ व्यापक चर्चा के बाद कहा कि बैठक में सार्थक चर्चा हुई और कई अच्छे सुझाव रखे गए। सरकार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के एजेंडे तथा नियमों के आधार पर बहस के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा है कि सरकार लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि जब सदन में कोई सदस्य अपनी बात रखता है तो अन्य सदस्यों को बीच में व्यवधान पैदा नहीं करना चाहिए। विशेष रूप से प्रधानमंत्री की बात के बीच में टोका टोकी संसदीय परंपरा के अनुरूप नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जब प्रधानमंत्री सदन में बोलते हैं तो सदस्यों तथा देश को उनकी बात को ध्यान से सुनना चाहिए।
विपक्ष ने उपाध्यक्ष पद देने की मांग उठाई
उधर, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने लोकसभा उपाध्यक्ष पद विपक्ष को देने की मांग करते हुए कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की समस्या तथा नीट पेपर लीक जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए। लोकसभा में पार्टी के उपनेता गौरव गोगोई ने बैठक में लोकसभा में उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने का मुद्दा उठाया और कहा कि बैसाखियों पर चल रही सरकार में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण है इसलिए उपाध्यक्ष पद विपक्षी दलों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह केंद्रीय एजेंसी का मनमाने तरीके से इस्तेमाल कर रही है। बैठक में सत्तारूढ़ भाजपा सहित 44 दलों के 55 नेताओं ने हिस्सा लिया। सरकार की ओर से रिजिजू और सिंह के अलावा राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा कुछ केन्द्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
Comment List