सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा KBC Season 16
12 अगस्त से होगा शुरू
अमिताभ कहते हुए दिख रहे हैं कि 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा।
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का होस्ट किया जाने वाला क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' 12 अगस्त को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर शुरू होगा।
'कौन बनेगा करोड़पति'(केबीसी) भारत के सबसे प्रतिष्ठित टेलीविजन गेम शो में से एक है। वर्ष 2000 में इसका प्रीमियर हुआ, यह शो जल्द ही एक सांस्कृतिक घटना बन गया, जिसमें ज्ञान और मनोरंजन का मिश्रण था। अमिताभ बच्चन एक बार फिर केबीसी को होस्ट करने के लिए तैयार हैं।'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' अगले महीने 12 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है। क्विज शो, केबीसी कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए खास तरीके से पेश होने वाला है। इस सीजन की टैगलाइन है, 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा!' फैंस सोमवार से शुक्रवार रात 09 बजे से केबीसी को देख सकते हैं।
'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16'का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें अमिताभ का नया अंदाज देखने को मिल रहा है। 'नये प्रोमो में एक लड़की अपनी मां से डांट खाती है, उसकी मां बोलती है कि' तुझसे शादी कौन करेगा तेरे जैसी पहाड़ चढऩे वाली लड़की के साथ? 'इसके बाद लड़की अपनी मां से बोलती है कि,'मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी उंची हो। इसके बाद अमिताभ कहते हुए दिख रहे हैं कि 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा।
Comment List