बोइंग ने रॉबर्ट ऑर्टबर्ग को नियुक्त किया कंपनी का नया सीईओ

बोइंग के निदेशक मंडल में भी काम करेंगे

बोइंग ने रॉबर्ट ऑर्टबर्ग को नियुक्त किया कंपनी का नया सीईओ

वह बोइंग के निदेशक मंडल में भी काम करेंगे। ऑर्टबर्ग डेव कैलहौन का स्थान लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी से सेवानिवृत्त होने का इरादा जताया था। 

वॉशिंगटन। अमेरिका कंपनी बोइंग ने रॉबर्ट के केली ऑर्टबर्ग को नया अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है और उनकी नियुक्त 08 अगस्त से प्रभावी होगी। कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी के नये अध्यक्ष एवं सीईयो के तौर पर ऑर्टबर्ग का चयन कंपनी के निदेशक मंडल ने किया। वह बोइंग के निदेशक मंडल में भी काम करेंगे। ऑर्टबर्ग डेव कैलहौन का स्थान लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी से सेवानिवृत्त होने का इरादा जताया था। 

बोइंग के निदेशक मंडल के अध्यक्ष स्टीवन मोलेनकोफ ने कहा कि बोर्ड ने बोइंग के अगले सीईओ का चयन करने के लिए पिछले कई महीनों में गहन और व्यापक तलाश प्रक्रिया चलाया। केली के पास बोइंग को इसके अगले अध्याय में नेतृत्व करने के लिए पर्याप्त कौशल और अनुभव है। मोलेनकोफ ने बोइंग में पहले अध्यक्ष और फिर सीईओ के रूप में मजबूत नेतृत्व प्रदान करने के लिए कैलहोन को धन्यवाद दिया। ऑर्टबर्ग ने कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित कंपनी में शामिल होकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा और गुणवत्ता को सबसे आगे रखते हुए कंपनी के 1,70,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। श्री ऑर्टबर्ग ने 1983 में टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स में एक इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था  और फिर 1987 में रॉकवेल कॉलिन्स में प्रोग्राम मैनेजर के रूप में शामिल हुए और 2013 में इसके अध्यक्ष एवं सीईओ बने। इसके अतिरिक्त उन्होंने एप्टिव पीएलसी के निदेशक मंडल में कार्य किया है,  जो एक वैश्विक प्रौद्योगिकी और वाहन प्रणाली वास्तुकला में अग्रणीय कंपनी है। बोइंग के अनुसार, वह एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के पूर्व अध्यक्ष हैं।

 

Read More ईरान में जोरदार धमाके, इजराइल ने की सैन्य ठिकानों पर हमले की पुष्टि

Tags: boeing

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध