
रिश्वतखोर चढ़े एसीबी के हत्थे
एनसी इन्टरप्राईजेज को ठेका दे रखा है
एसीबी की ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई करते रामकरण सिनसिनवार सिग्नेचर आथोरिटी, मैसर्स वेदान्ती सॉल्यूशन एण्ड एनसी इन्टरप्राईजेज व मनोज तंवर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर गुल साई बाबा प्रालि जयपुर को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एसीबी की ग्रामीण इकाई ने कार्रवाई करते रामकरण सिनसिनवार सिग्नेचर आथोरिटी, मैसर्स वेदान्ती सॉल्यूशन एण्ड एनसी इन्टरप्राईजेज व मनोज तंवर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर गुल साई बाबा प्रालि जयपुर को परिवादी से 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी गई कि राष्ट्रीय पोषण मिशन में डिस्ट्रीक्ट कॉर्डिनेटर (डीसी) के पद पर चयन के लिए मैसर्स वेदान्ती सॉल्यूशन एण्ड एनसी इन्टरप्राईजेज को ठेका दे रखा है। कम्पनी के रामकरण सिनसिनवार सिग्नेचर आथोरिटी द्वारा इस पद पर चयन करने की एवज में 45 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर रामकरण सिनसिनवार को परिवादी से 35 हजार रूपये की रिश्वत राशि सहयोगी मनोज तंवर को दिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही 10 हजार रुपये रिश्वत के रूप में परिवादी से ले लिये थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List