टेकऑफ से पहले विमान का इंजन खराब, 4 घंटे एयरपोर्ट पर ही रहे यात्री

यात्री सकते में आ गए

टेकऑफ से पहले विमान का इंजन खराब, 4 घंटे एयरपोर्ट पर ही रहे यात्री

एयरलाइंस ने करीब चार घंटे बाद दूसरे प्लेन से यात्रियों को भोपाल के लिए रवाना किया। 70 सीटर इस विमान में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे। 

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जयपुर से भोपाल जाने वाले विमान का रनवे पर उड़ान भरने से पूर्व इंजन खराब हो गया। ऐसे में यात्रियों को चार घंटे तक एयरपोर्ट पर ही गुजारने पड़े। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की जयपुर से भोपाल जाने वाली फ्लाइट जैसे ही उड़ान भरने के लिए रनवे पर पहुंची तो विमान का इंजन खराब हो गया और यात्री सकते में आ गए। इसके बाद एयरलाइंस के स्टाफ ने सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतारकर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। इसके बाद इंजीनियरों ने विमान में आई तकनीकी को सही करने के लिए एप्रेन पर लिया। जब विमान में तकनीकी खामी दूर नहीं हुई तो यात्रियों ने हंगामा कर दिया। इस पर एयरलाइंस ने करीब चार घंटे बाद दूसरे प्लेन से यात्रियों को भोपाल के लिए रवाना किया। 70 सीटर इस विमान में करीब 50 यात्री सफर कर रहे थे। 

यात्रियों में दहशत
आमतौर पर विमान को पूरी जांच करने के बाद ही रवाना किया जाता है। विमान एप्रेन से रवाना भी हो गया और यात्रियों ने अपने परिजनों को भी फोन कर बताया दिया कि हम जयपुर से रवाना हो रहे हैं। इसके बाद विमान जैसे ही रनवे की तरफ रवाना हुआ और उड़ान भरने की तैयारी करने लगा उसका इंजन ही खराब हो गया। इससे यात्रियों में दहशत हो गई। जब विमान रुका तो एयरलांइस के कार्मिक आए और यात्रियों को बाहर निकाला तब उन्होंने राहत की सांस ली। 

निजी वाहनों से हुए रवाना
विमान में तकनीकी खराबी के बाद करीब चार घंटे तक यात्री एयरपोर्ट पर ही रहे तो ऐसे जल्द पहुंचने वाले यात्रियों ने टैक्सियों से ही जाना उचित समझा और रवाना हो गए। हालांकि एयरलाइंस ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि दूसरे विमान से उनको भोपाल भेजा जा रहा है, लेकिन कुछ यात्री टैक्सी से ही रवाना हो गए।

 

Read More नियमों के उल्लंघन और प्रोजेक्ट में देरी पर फर्म का ठेका निरस्त, दो निविदाएं नॉन-रेस्पॉन्सिव घोषित करते हुए अनुबंध निरस्त

Tags: airport

Post Comment

Comment List

Latest News

Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा Jaipur Gold & Silver Price : चांदी 2900 रुपए और सोना 1100 रुपए महंगा
लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी शुक्रवार को फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 2900...
वीटी रोड़ स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर में भरा तेजा दशमी पर मेला
हेरिटेज निगम जल्द करेगा बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों का पेचवर्क कार्य 
नियमों के उल्लंघन और प्रोजेक्ट में देरी पर फर्म का ठेका निरस्त, दो निविदाएं नॉन-रेस्पॉन्सिव घोषित करते हुए अनुबंध निरस्त
कांग्रेस का आरोप- वित्त मंत्री ने जीएसटी संबंधित परेशानी बताने पर अन्नपूर्णा स्वीट्स के मालिक से मंगवाई माफी
केजरीवाल 103 दिन बाद जेल से बाहर आए, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
पूर्वी राजस्थान में बाढ़ के हालात, आज से राहत के आसार