टीकाराम जूली ने सरकार पर किया हमला, संविधान की रक्षा नहीं कर पाने वाले कानून व्यवस्था में भी फेल
कानून व्यवस्था मामले में सरकार के ऐसे कई काम मिले हैं
सरकार को ऐसे संवेदनशील मामले में विशेष सतर्कता रखते हुए जन भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। सरकार पूरे मामले को संभाल नहीं पाई।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भजनलाल सरकार पर हमला बोला है। जूली ने कहा कि देवली–उनियारा के समरावदा में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को ऐसे संवेदनशील मामले में विशेष सतर्कता रखते हुए जन भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए।
सरकार पूरे मामले को संभाल नहीं पाई। कानून व्यवस्था मामले में सरकार के ऐसे कई काम मिले हैं।
उन्होंने कहा कि अलवर के मामले में हमने खुद निर्वाचन आयोग को सचूना देकर बताया कि पुलिस किस तरह पार्टी कार्यकर्ता बनकर काम कर रही है। मैं समझता हूं कि अगर हम इस तरह संविधान को कमजोर करेंगे, तो कानून व्यवस्था नहीं बना पाएंगे। हम जिस पद पर बैठे हैं, हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी चीजों को कानून संवत कराएं, ताकि इस तरह की घटनाएं समाज में नहीं हो।
Comment List