लापरवाही: नालियां जाम तो जिम्मेदार मौन!
कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं होने से सड़क पर फैला कीचड़
मोहल्ले में रहने वाले लोगों को नाली की गंदी बदबू से रूबरू होना पड़ रहा है।
पनवाड़। पनवाड़ क्षेत्र के दहीखेड़ा कस्बे में कस्बे के मध्य सड़क पर कई महीनों से नालियों की साफ सफाई नहीं होने के अभाव में गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है, घरों से निकलने वाला गंदा पानी जगह जगह जमा होने से न केवल बदबू फैला रहा है, बल्कि इससे मक्खी,मच्छर की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है। सड़क पर फैल रहे गंदे पानी से लोगों को दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों की समस्या के लिए कस्बेवासियों ने वार्ड मेंबरों ने ग्राम पंचायत को अवगत कराने के बाद भी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा,इससे लोगों में आक्रोश की भावना बनी हुई है। कस्बेवासी डॉक्टर निजाम भाई, छोतमल पारेता,सलीम भाई अगवान,हसरत भाई, सहित अन्य लोगों ने बताया कि दहीखेड़ा कस्बे के मध्य हाट बाजार,सीनियर स्कूल की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर कई महीनों से ग्राम पंचायत की उदासीनता के अभाव में नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण नालियों में पॉलीथिन कचरा फंसने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी आॅफरफ्लो होकर सड़क पर फैल रहा है, जिससे ग्रामीणों स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गंदा पानी भरा रहने से कई बार स्कूली छात्र बड़े बूढ़े लोग फिसलकर गिर भी चुके हैं इसके लिए कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया फिर भी साफ सफाई नहीं हो रही है । मोहल्ले में रहने वाले लोगों को नाली की गंदी बदबू से रूबरू होना पड़ रहा है।
लाखों रुपए खर्च कर बनाई सड़क नालियां
सरकार गांवों कस्बों शहरों में घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए लाखों रुपए खर्च कर नालियों का निर्माण करवाती है, इसके बावजूद ग्राम पंचायतों की उदासीनता के कारण लोगों को मजबूरन कीचड़ में रहना पड़ रहा है। यही नहीं कीचड़ गंदगी में कीड़े, मकोड़े, मच्छर मक्खियों से लोगो में बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है। यही स्थिति दहीखेड़ा कस्बे की बनी हुई है जहां पर लोगों को स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है, कई बार कीचड़ से राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते है । जिससे छात्र छात्राओं की परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क पर गंदा पानी फैले रहने से बूढ़े बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं जिससे उनको चोट लग जाती है। मोहल्लेवासियों को गंदगी कीचड़ से आ रही बदबू के कारण दिक्कतों से रूबरू होना पड़ रहा है। इसके लिए मोहल्लेवासियों,वार्ड पंच ने कई बार ग्राम पंचायत को समस्या के लिए अवगत कराया मगर समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं।
इनका कहना है
गांव में पिछले कई महीनों से नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है,जिससे राहगीरों बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- निजाम भाई डॉक्टर दहीखेड़ा निवासी
नालियों की समय पर साफ सफाई नहीं होने से कूड़ा करकट पॉलीथिन कीचड़ से अटी हुई है और ओवरफ्लो होकर गंदा पानी बाहर सड़क पर फैल रहा हैं , जिससे दिनभर दुर्गंध आती रहती है और कीचड़ में मच्छर मक्खी पनप रहे हैं जिससे लोगों में बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है।
- सलीम भाई अगवान दहीखेड़ा निवासी
अभी मैं गांव आया हुआ हूं, एक दो दिन में नालियों की साफ सफाई करवा देंगे।
- सुरेन्द्र सिंह विकास अधिकारी दहीखेड़ा
Comment List