खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स डायवर्ट, यात्री परेशान
क्लियरेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं
एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ जा रही फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते लैंडिंग परमिशन नहीं मिली, जिससे यह फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची।
जयपुर। देश के विभिन्न हिस्सों में खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फ्लाइट्स का डायवर्जन यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ जा रही फ्लाइट को लखनऊ एयरपोर्ट पर कम दृश्यता के चलते लैंडिंग परमिशन नहीं मिली, जिससे यह फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची। यात्री फिलहाल जयपुर एयरपोर्ट पर लखनऊ के लिए क्लियरेंस मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
चंडीगढ़ में भी इसी प्रकार का मामला देखने को मिला है। पुणे से चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट को कम दृश्यता के चलते जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। इसके साथ ही बेंगलुरु से चंडीगढ़ जा रही एक अन्य इंडिगो फ्लाइट भी जयपुर डायवर्ट की गई। सुबह से अब तक कुल चार फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया जा चुका है। इसी बीच जयपुर से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट को भी लखनऊ में कम दृश्यता के कारण सवा तीन घंटे बाद पुनः जयपुर आना पड़ा। लगातार हो रहे इस डायवर्जन से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Comment List