ड्रग माफिया ने फैलाया अपना जाल, निशाने पर स्टूडेंट्स
बड़ी रकम वसूली जा सकें
पुलिस कमिश्नरेट में एनडीपीएस एक्ट के 498 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि एक माह पहले 465 मुकदमें दर्ज हुए थे।
जयपुर। शहर में माफिया ने अपना जाल फैला दिया है। मादक तस्करों के निशाने पर कॉलेज और कोचिंग के स्टूडेंट्स हैं। मादक तस्करों ने जाल इस तरह बुना है कि उसमें युवा एक बार सम्पर्क में आने के बाद धंसते ही चले जाते हैं। नशे की जड़ धीरे-धीरे इतनी गहरी होने लगी है कि स्मैक, हेरोइन सहित अन्य मादक पदार्थ आसानी से शहर में उपलब्ध हो जाते हैं। इस साल पुलिस कमिश्नरेट में एनडीपीएस एक्ट के 498 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि एक माह पहले 465 मुकदमें दर्ज हुए थे। मादक तस्कर कॉलेज विद्यार्थियों को ऑनलाइन सप्लाई भी करते हैं, ताकि उनसे बड़ी रकम वसूली जा सकें।
विदेशी ड्रग माफिया भी सक्रिय
जयपुर में मादक पदार्थ के तस्कर सिर्फ स्थानीय मादक तस्कर ही नहीं बल्कि अफ्रीका, नाइजीरिया देशों से भी मादक तस्कर मादक पदार्थ की सप्लाई करते हैं। बड़ी संख्या में पयर्टक वीजा पर आने वाले पयर्टक भी मादक तस्करी में सक्रिय रहते हैं।
केस एक- पुलिस ने इसी साल जून में अफ्रीका निवासी युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास 116 ग्राम कोकीन मिली, 11 मोबाइल और 45 हजार रुपए बरामद हुए थे। आरोपी प्रताप नगर में रहकर आस-पास के कोचिंग संस्थान व कॉलेज छात्रों को इग्स सप्लाई कर रहे थे।
केस दो- इसी साल सितम्बर माह में भांकरोटा, बगरू व आस-पास के कई कॉलेज छात्रों को मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में एक तस्कर करण सिंधी को गिरफ्तार किया था। तस्कर से स्मैक 209 ग्राम 90 मिलीग्राम बरामद की गई थी।
केस तीन- सांगानेर थाना पुलिस ने स्मैक बेचते एक युवक को आठ सितम्बर को गिरफ्तार किया। आरोपी पनाधाय सर्किल के पास स्मैक बेच रहा था। आरोपी रितेश ने पूछताछ में बताया कि वह कॉलेज और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को मादक पदार्थ की बिक्री करता है।
केस चार- पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी क्राइम ब्रांच ने ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ अभियान के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। झोटवाड़ा और मालपुरा गेट थाना इलाके में छापे की कार्रवाई की गई, इसमें तीनों आरोपियों के कब्जे से 204 ग्राम अफीम, 435 ग्राम गांजा, दो लाख, 42 हजार, 690 रुपए जब्त किए गए। इनका टारगेट भी युवा ही होते थे।
कहां है अधिक सक्रिय
शहर में नए कोचिंग हब और कॉलेजों की संख्या प्रताप नगर और जगतपुरा में खुली है,इन स्थानों पर बड़ी संख्या में मादक तस्कर पुलिस गिरफ्त में आते रहते हैं। पुलिस कमिश्नरेट ने शहर में मादक तस्करी की रोक के लिए आॅपेरशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया, लेकिन इसके बाजवूद नशे का कारोबार फलफूल रहा है।
ड्रग माफिया के खिलाफ पुलिस और सख्ती करेगी। पुलिस के ध्यान में है और गति तेज की जाएगी,जिससे सार्थक परिणाम आ सकें।
- बीजू जोसफ, पुलिस कमिश्नर, जयपुर
Comment List