नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणों पर की कार्रवाई 

, बैनर को हटाया जा रहा है

नगर निगम ने विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणों पर की कार्रवाई 

हेरिटेज की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणों, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की।

जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 एवं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 की तैयारियों को लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर, निगम हेरिटेज की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमणों, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के साथ ही गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की।

निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर उपायुक्त राजस्व प्रथम अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध होर्डिंग, बैनर को हटाया जा रहा है। फ्लाई ओवर का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही रेड स्पॉट, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने पर, निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नैट नहीं लगाने, सीएनडी वेस्ट एवं खुले में कचरा डाले जाने पर कैरिंग चार्ज वसूल किया जा रहा है। निगम ग्रेटर ने गुरुवार को मुरलीपुरा, विद्याधर नगर, झोटवाड़ा, मानसरोवर, सांगानेर, जगतपुरा और मालवीय नगर जोन में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 47 हजार 650 रुपए जुर्माना राशि वसूल की। 

तीन कैंटर सामान किया जब्त
उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार में मानसरोवर, टोंक रोड, गोपालपुरा पुलिया, गुर्जर की थड़ी, एयरपोर्ट से अवैध बाजार व सांगानेर से इण्डिया गेट तक अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई करते हुए तीन कैंटर सामान जब्त किया।

 

Read More बदला समय, अब रात में 2 से 4 के बीच होती है चोरी 

Post Comment

Comment List