परिणामों के आंकलन में जुटी कांग्रेस, निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
कांग्रेस परिणामों का इंतजार कर रही है
परिणाम के बाद हार जीत की समीक्षा के बाद संगठन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उसके बाद निष्क्रिय रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जाएगा।
जयपुर। विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग के बाद कांग्रेस अब परिणामों के आंकलन में जुटी है। संभावित हार-जीत की रिपोर्ट के लिए कराए जा रहे सर्वे में संगठन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। परिणाम के बाद निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। पीसीसी में सभी सीटों पर वोटिंग के बाद फीडबैक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अभी तक मिले फीडबैक में कांग्रेस चौरासी, सलूम्बर, खींवसर, देवली-उनियारा सीटों पर सबसे ज्यादा संगठन की कमजोरी देखने को मिली है। कई सीटों पर कुछ वरिष्ठ नेताओं की निष्क्रियता भी मिली है।
फिलहाल कांग्रेस परिणामों का इंतजार कर रही है। परिणाम के बाद हार जीत की समीक्षा के बाद संगठन की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद निष्क्रिय रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर जबाव मांगा जाएगा। संतोषप्रद जबाव नहीं देने पर पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।
Comment List