अडानी विवाद पर बोले राहुल गांधी : 2 हजार करोड़ का स्कैम कर के भी अडानी बाहर घूम रहे, उनके बचाव में खड़े है मोदी
सरकार की ओर से अडानी को बचाया जा रहा है
सरकार की ओर से अडानी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मोदी अडानी को बचाते है, जबकि सरकार को अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगने के बाद केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने अडानी विवाद पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की ओर से अडानी को बचाया जा रहा है। अडाणी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं, क्योंकि पीएम मोदी उन्हें बचा रहे है। कोई व्यक्ति छोटा सा क्राइम करता है, जेल चला जाता है। अडाणी का कुछ नहीं होता। सरकार की ओर से अडानी पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। मोदी अडानी को बचाते है, जबकि सरकार को अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए।
राहुल ने कहा कि अडानी मामले की जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए। राहुल ने सरकार से सवाल किया कि अडानी जेल से बाहर क्यों है, उन्हें तो जेल में होना चाहिए, लेकिन हम जानते है, अडानी जेल नहीं जाएंगे। गांधी ने कहा कि मोदी-अडानी एक है तो सेफ है। गांधी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि इस मुद्दे को संसद में लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि माधवी बुच की भी जांच होनी चाहिए और बुच को पद से हटाना चाहिए। राहुल ने कहा कि अडानी भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। यह आरोप मेरे नहीं है, बल्कि अमेरिका की एजेंसी के है। आरोप लगने के बाद भी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है।
Comment List