राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट : हिम्मत की मिसाल थी इंदिरा गांधी, उन्हीं से सिखा निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलना
अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया
खड़गे ने इंदिरा गांधी के एक उद्धरण के साथ कहा कि हमने विश्वास किया है और हम अब भी विश्वास करते हैं कि स्वतंत्रता अविभाज्य है कि शांति अविभाज्य है, कि आर्थिक समृद्धि अविभाज्य है।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती पर उनकी समाधि शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। खड़गे ने इंदिरा गांधी के एक उद्धरण के साथ कहा कि हमने विश्वास किया है और हम अब भी विश्वास करते हैं कि स्वतंत्रता अविभाज्य है कि शांति अविभाज्य है, कि आर्थिक समृद्धि अविभाज्य है।
उन्होंने अपने संदेश में पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए कहा कि करोड़ों भारतीय भारत की लौह महिला इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते रहेंगे। इंदिरा गांधी आजीवन संघर्ष, साहस और गतिशील नेतृत्व की प्रतीक थी, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया। उन्होंने भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।
उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। राहुल ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह खुद, प्रियंका और इंदिरा नजर आ रही है। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा कि आप हिम्मत की मिसाल थीं। उन्हीं से मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना असली ताकत है। उनकी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं।
Comment List