महाराष्ट्र में लोगों से मतदान की अपील करते हुए बोले राहुल गांधी, आपका हर वोट रोकेगा नौकरियों की चोरी

स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुँचाई है

महाराष्ट्र में लोगों से मतदान की अपील करते हुए बोले राहुल गांधी, आपका हर वोट रोकेगा नौकरियों की चोरी

आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुँचाई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड और महाराष्ट्र के लोगों से बड़ी संख्या मतदान करने की अपील की है। खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के हमारे नागरिकों ने वोट डालना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वो अधिक से अधिक संख्या में मतदान जरूर करें। राज्य की समृद्धि और दशकों से हो रहे विकास को संरक्षित करें। अवसरवादी राजनीति, चुनिंदा पूँजीपतियों को फायदा पहुँचाने की नीति और किसानों-नौजवानों के भविष्य खतरे में डालने वाली शक्तियों को महाराष्ट्र से दूर रखें। धन- बल और बाहुबल की राजनीति महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई, आपको ईवीएम पर वोट देने से पहले सोचना होगा कि ऐसे गिरते राजनीतिक स्तर ने महाराष्ट्र के स्वाभिमान को कितनी ठेस पहुँचाई है।

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने प्रथम चरण में जन-कल्याण, जल, जंगल, जमीन और जनजातीय सभ्यता के संरक्षण के लिए वोट दिया था, इस चरण में भी आपको अपने अधिकारों को सुरक्षित रखना है। सामाजिक न्याय की जीत तय है, ध्रुवीकरण की हार निश्चित है। हमारे युवा साथियों से अपील है कि वोट जरूर दें, लोकतंत्र के इस पर्व पर हम उनका स्वागत करते हैं। वोट दें, और दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें।

गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों मैं आप सभी से अपील करता हूं कि राज्य के स्वाभिमान और संविधान की रक्षा के लिए वोट अवश्य डालें। महाविकास आघाड़ी को दिया आपका हर वोट आपकी नौकरियों और प्रोजेक्ट्स की चोरी को रोकेगा, किसानों को फसलों का सही दाम दिलाएगा और 5 गारंटियों से आपके जीवन में समृद्धि लाएगा।

Tags: rahul

Post Comment

Comment List

Latest News

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान, मिलावट के संदेह में 1228 लीटर खाद्य तेल किया सीज
नटराज ब्रांड के शेष स्टॉक कुल 1228 लीटर को प्राथमिक जांच में संदेहास्पद पाते जाने पर सीज किया गया।
एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक में 21 प्रतिशत की वृद्धि
अमेरिका में गौतम अडानी पर लगे रिश्वत सहित धोखाधड़ी के आरोप, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट 
यूएनएससी अब भी 1945 में अटका है, कुछ देश सुरक्षा परिषद में बदलाव नहीं होने देना चाहते : भारत
सीजन में इस बार कम आए पर्यटक, पिछली बार की अपेक्षा पर्यटको की संख्या में गिरावट
प्रदेश की 158 नगरीय निकायों में बनेंगी सड़कें
जोमैटो में बड़े पद पर निकली नौकरी, एक साल तक फ्री में करना होगा काम