बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी

डाबी के 9 हजार बिजली उपभोक्ता होते रहते है परेशान

बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी

सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की दरकार।

डाबी। डाबी क्षेत्र में सहायक अभियंता कार्यालय नहीं होने से 9 हजार बिजली उपभोक्ता परेशान है। डाबी क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों को बिजली सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 55 किमी दूर सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा जाना पड़ता है। जिससे समय और धन बर्बाद होता है। बिजली बिल में सुधार कराना हो या छोटी-बड़ी कोई भी समस्या हो उसके निजात के लिए तालेड़ा जाने को मजबूर है। एक ही काम के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते है। 

समय और पैसे की होती है बर्बादी
ग्रामीणों को विद्युत सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा जाना पड़ता है। सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा पहुंचने के लिए ग्रामीणों को अतिरिक्त चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ता है। तालेड़ा के जमीतपुरा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को डाबी क्षेत्र से कोटा, कोटा से तालेड़ा व तालेड़ा जमीतपुरा तक पहुंचना होता है। इस बीच उनका लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कई बार ग्रामीणों को एक ही काम के लिए बार बार चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है।

डाबी जीएएसएस पर सहायक अभियंता कार्यालय शुरू करने की मांग
उपभोक्ताओं को मीटर खराब होने पर बदलवाने, विद्युत बिल में आई भुगतान राशि में सुधार करवाने, नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए फाइल लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने जैसे कई कार्यों के लिए तालेड़ा के चक्कर लगाना पड़ता है। क्षेत्रवासी विद्युत सबंधित सभी समस्याओं का निराकरण डाबी में हो सके, इसके लिए जीएसएस डाबी पर सहायक अभियंता कार्यालय संचालित करवाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे है। 33/11 केवी जीएसएस डाबी से ग्राम पंचायत लाम्बाखोह, राजपुरा, गोपालपुरा, गणेशपुरा, बुधपुरा, गरड़दा, डाबी, सूतड़ा, धनेश्वर, खड़ीपुर व डोरा के कुछ गांव जुड़े हुए है। इन ग्राम पंचायतों को 13 फीडर लाम्बाखोह, धनेश्वर अरबन, धनेश्वर ग्रामीण, सिलिका, डाबी, खडीपुर, हॉस्टल, भवानीपुरा माळ, पीएचडी डाबी, बेवड़िया, बुधपुरा, क्रेशर, स्टोन अलायन फेक्ट्री पलका में विभाजित किया हुआ है, जिनसे करीब 9 हजार विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। वर्तमान में अभी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाता है तो जमीतपुरा तालेड़ा से मांगना पड़ता है। 

क्षेत्रवासियों का दर्द
धनेश्वर भाजपा नेता  सुरेश सुवालका का कहना था डाबी में जल्दी बिजली सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाना चाहिए जिससे आम जन को राहत मिल सके।

Read More 15 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों 2 तहसीलदार गिरफ्तार, आरोपीयों से पुछताछ जारी 

डाबी में बिजली सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी लिखित में शिकायत देकर समस्या से अवगत कराया है।  

Read More शिक्षा विभाग में पांच साल से अटकी पदोन्नतियों पर शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

समाजसेवी रमेश सोलंकी का कहना था डाबी उप तहसील कार्यालय होने सात ही आस पास के गांव भी डाबी से जुड़े हुए है जिनको बिजली संबंधित  छोटी मोटी समस्याओं को लेकर जमीतपुरा तालेडा जाना पड़ता है जिस में उपभोक्ताओं का समय और पैसा बर्बाद होता है। साथ ही समय पर काम भी नहीं हो पाते है इसलिए जल्दी डाबी में सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाए जिससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

Read More जर्जर स्कूलों से खतरे में बचपन, हर पल दरबीजी जैसी घटना का डर

पूर्व सरपंच फूलचंद जैन डाबी का कहना था  डाबी में  बरड़ क्षेत्र छोटे बड़े सभी बिजली ऊपभोक्ता है जिनको  नए कनेक्शनों सहित कृषि कनेक्शन व ट्रांसफॉर्म  की समस्या होने पर जमीतपुरा जाना होता है। डाबी से तालेडा के लिए  सड़क सही नहीं होने पर डाबी से कोटा से होकर तालेड़ा जाना होता है जिस में समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है इसलिए स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग है। जल्दी डाबी में सहायक उपभोक्ता कार्यालय खोला जाए।

इनका कहना है 
ग्रामीणों ने डाबी क्षेत्र में एक सहायक अभियंता खोलने की मांग है जिसका प्रपोजल तैयार कर आगे भिजवा दिया गया है। जो कि आगे विभाग से स्वीकृत होगा। जैसे ही लिखित आदेश आएंगे जल्द ही डाबी सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाएगा। जिससे आम लोगों की समस्या का समाधान समय पर कार्यालय में काम हो और लोगों को भटकना नहीं पड़े। साथ ही कार्यालय के पास ही होने से बिजली संबंधी सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। 
- प्रतीक शर्मा, एईएन, बिजली निगम डाबी

Post Comment

Comment List

Latest News

वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी वायदा बाजार की तेजी का असर : फिर बढ़े कीमती धातुओं के भाव, सोना 700 रुपए महंगा, चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रूप से चल रही है।
मोदी और कतर के अमीर शेख के बीच बातचीत : भारत-कतर के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने का लिया निर्णय 
हिसार-कोयम्बटूर साप्ताहिक रेलसेवा रोहा स्टेशन पर करेगी ठहराव
नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : इंजेक्शन की शीशियों के साथ पकड़े 3 आरोपी, नवयुवकों को नशे की लत लगाने के लिए कर रहे थे एविल इंजेक्शन की आपूर्ति 
कांग्रेस ने व्यास को अर्पित की पुष्पांजलि, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
आधी रात को चुनाव आयुक्त की नियुक्ति मोदी की असभ्यता : मुख्य न्यायाधीश को समिति से हटाकर चुनावों की निष्पक्षता पर बढ़ाई चिंता, राहुल ने और क्या कहा..?
परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाओ, कोर्स अधूरा, क्लासें बंद