बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी

डाबी के 9 हजार बिजली उपभोक्ता होते रहते है परेशान

बिजली की समस्या के लिए 55 किमी दूर जाने की मजबूरी

सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की दरकार।

डाबी। डाबी क्षेत्र में सहायक अभियंता कार्यालय नहीं होने से 9 हजार बिजली उपभोक्ता परेशान है। डाबी क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों को बिजली सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए 55 किमी दूर सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा जाना पड़ता है। जिससे समय और धन बर्बाद होता है। बिजली बिल में सुधार कराना हो या छोटी-बड़ी कोई भी समस्या हो उसके निजात के लिए तालेड़ा जाने को मजबूर है। एक ही काम के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते है। 

समय और पैसे की होती है बर्बादी
ग्रामीणों को विद्युत सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा जाना पड़ता है। सहायक अभियंता कार्यालय तालेड़ा पहुंचने के लिए ग्रामीणों को अतिरिक्त चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ता है। तालेड़ा के जमीतपुरा स्थित सहायक अभियंता कार्यालय तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को डाबी क्षेत्र से कोटा, कोटा से तालेड़ा व तालेड़ा जमीतपुरा तक पहुंचना होता है। इस बीच उनका लगभग 55 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। कई बार ग्रामीणों को एक ही काम के लिए बार बार चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है।

डाबी जीएएसएस पर सहायक अभियंता कार्यालय शुरू करने की मांग
उपभोक्ताओं को मीटर खराब होने पर बदलवाने, विद्युत बिल में आई भुगतान राशि में सुधार करवाने, नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन के लिए फाइल लगाने, ट्रांसफार्मर लगाने जैसे कई कार्यों के लिए तालेड़ा के चक्कर लगाना पड़ता है। क्षेत्रवासी विद्युत सबंधित सभी समस्याओं का निराकरण डाबी में हो सके, इसके लिए जीएसएस डाबी पर सहायक अभियंता कार्यालय संचालित करवाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे है। 33/11 केवी जीएसएस डाबी से ग्राम पंचायत लाम्बाखोह, राजपुरा, गोपालपुरा, गणेशपुरा, बुधपुरा, गरड़दा, डाबी, सूतड़ा, धनेश्वर, खड़ीपुर व डोरा के कुछ गांव जुड़े हुए है। इन ग्राम पंचायतों को 13 फीडर लाम्बाखोह, धनेश्वर अरबन, धनेश्वर ग्रामीण, सिलिका, डाबी, खडीपुर, हॉस्टल, भवानीपुरा माळ, पीएचडी डाबी, बेवड़िया, बुधपुरा, क्रेशर, स्टोन अलायन फेक्ट्री पलका में विभाजित किया हुआ है, जिनसे करीब 9 हजार विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। वर्तमान में अभी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जल जाता है तो जमीतपुरा तालेड़ा से मांगना पड़ता है। 

क्षेत्रवासियों का दर्द
धनेश्वर भाजपा नेता  सुरेश सुवालका का कहना था डाबी में जल्दी बिजली सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाना चाहिए जिससे आम जन को राहत मिल सके।

Read More जयपुर डिस्कॉम की अपील, पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना से बचें

डाबी में बिजली सहायक अभियंता कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण सोलंकी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी लिखित में शिकायत देकर समस्या से अवगत कराया है।  

Read More महिला से दोस्ती कर किया अपहरण, 25 लाख रुपए हड़पे, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

समाजसेवी रमेश सोलंकी का कहना था डाबी उप तहसील कार्यालय होने सात ही आस पास के गांव भी डाबी से जुड़े हुए है जिनको बिजली संबंधित  छोटी मोटी समस्याओं को लेकर जमीतपुरा तालेडा जाना पड़ता है जिस में उपभोक्ताओं का समय और पैसा बर्बाद होता है। साथ ही समय पर काम भी नहीं हो पाते है इसलिए जल्दी डाबी में सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाए जिससे बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

Read More पानी निकासी नहीं होने से आसन मौहल्ला जलमग्न

पूर्व सरपंच फूलचंद जैन डाबी का कहना था  डाबी में  बरड़ क्षेत्र छोटे बड़े सभी बिजली ऊपभोक्ता है जिनको  नए कनेक्शनों सहित कृषि कनेक्शन व ट्रांसफॉर्म  की समस्या होने पर जमीतपुरा जाना होता है। डाबी से तालेडा के लिए  सड़क सही नहीं होने पर डाबी से कोटा से होकर तालेड़ा जाना होता है जिस में समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है इसलिए स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग है। जल्दी डाबी में सहायक उपभोक्ता कार्यालय खोला जाए।

इनका कहना है 
ग्रामीणों ने डाबी क्षेत्र में एक सहायक अभियंता खोलने की मांग है जिसका प्रपोजल तैयार कर आगे भिजवा दिया गया है। जो कि आगे विभाग से स्वीकृत होगा। जैसे ही लिखित आदेश आएंगे जल्द ही डाबी सहायक अभियंता कार्यालय खोला जाएगा। जिससे आम लोगों की समस्या का समाधान समय पर कार्यालय में काम हो और लोगों को भटकना नहीं पड़े। साथ ही कार्यालय के पास ही होने से बिजली संबंधी सामग्री भी उपलब्ध रहेगी। 
- प्रतीक शर्मा, एईएन, बिजली निगम डाबी

Post Comment

Comment List

Latest News

पानी निकासी नहीं होने से आसन मौहल्ला जलमग्न पानी निकासी नहीं होने से आसन मौहल्ला जलमग्न
खेत में पानी भरा रहने मकान तक जाना भी भारी पड़ जाता है।
भजनलाल और गहलोत सहित कांग्रेस-भाजपा के नेताओं ने दी मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं, लोगों से की चाइनीज मांझे का प्रयोग नहीं करने की अपील
वी नारायणन ने इसरो के नए अध्यक्ष का संभाला कार्यभार, पदभार किया ग्रहण 
कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया, भाजपा ने सम्मान दिया : मदन राठौड़
जिले में हुआ लाडेसर अभियान का आगाज, भामाशाहों का सहयोग बनेगा आधार स्वस्थ बचपन का सपना होगा साकार
मोदी का अब भी इंतजार कर रहा है मणिपुर, संकट में है वहां के लोग : खड़गे
अमेरिका के स्टूडेंट्स ने किया आयुर्वेद संस्थान का दौरा