सिटीजन फीडबैक की तैयारियों की निकायों में हर दिन होगी समीक्षा
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों को लेकर स्वायत्त शासन विभाग में हुआ मंथन
50 अग्रणी निकायों के साथ-साथ समस्त निकायों के अधिकारियों की आॅनलाइन बैठक को संबोधित किया
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की तैयारियों की समीक्षा के संबंध में 50 अग्रणी निकायों के साथ-साथ समस्त निकायों के अधिकारियों की आॅनलाइन बैठक को संबोधित किया। यादव ने निर्देश दिए कि सिटीजन फीडबैक के लिए निकाय सर्वेक्षण बूथ का स्थान नियत करें और नागरिकों को सिटीजन फीडबैक में भाग लेने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएं।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 गाइडलाइन के अनुसार समस्त बिन्दुओं की स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, साइन बोर्ड अन्य व्यवस्था फील्ड असेसमेंट से पूर्व सुनिश्चित करें। महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहन देने के लिए सद्भावना केन्द्रों के संचालन के साथ समूहों को बैग, फोल्डर बनाने के लिए स्थानीय तकनीकी संस्था से नए डिजाइन की ट्रेनिंग दिलवाए। इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एवं संचालन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जाए। यादव ने पुन: निर्देश दिए की निकायों एक स्वच्छ स्ट्रीट फूड जोन अवश्य विकसित करें।
Comment List