डॉक्टर के साथ लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार की बरामद
प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया
प्रताप नगर थाना पुलिस ने डॉक्टर के साथ अपहरण कर लूट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने डॉक्टर के साथ अपहरण कर लूट करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सात फरवरी 2025 को परिवादी ने रिपोर्ट दी कि रात में होटल त्रिनेय राणा सांगा मार्ग प्रताप नगर के बाहर रोड पर टहल रहा था। एक व्यक्ति कार लेकर आया और मुझे विश्वास में लेकर कार में बैठा लिया। थोड़ी दूर चलने के बाद दो लड़के आए, जिन्हें भी कार में बैठा लिया। उन्होंने मुझसे पांच हजार रुपए की मांग की तो मैंने मना कर दिया तो मेरा मोबाइल छीनकर मुझसे यूपीआई पिन मांगा। जब नहीं दिया तो मेरे साथ मारपीट कर दी। उन्होंने मेरे गले में सोने की चैन छीन ली और मेरी जेब से एक हजार रुपए निकालकर मुझे सड़क किनारे सुनसान छोड़कर फरार हो गए। इस रिपोर्ट पर टीम के हैड कांस्टेबल अविनाश, राजेश और गणेश ने आरोपी मौहम्मद शाबिर (24) निवासी गुड़ागौड़जी झुंझुनूं हाल सैक्टर-6 प्रताप नगर और हितेश कुमार (24) निवासी गुड़ागौड़जी प्रताप नगर को गिरफ्तार कर लिया।
Comment List