विशेषज्ञों ने कला-सिनेमा और कहानी पर शेयर किए विचार, अनुभवों को साझा करने का अवसर किया प्रदान
सिनेमा की बदलती दुनिया की एक रोचक झलक मिली
पैनल चर्चा में टीवी इंडस्ट्री के जुड़े संदीप ने टेलीविजन की बदलती दुनिया पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक धारावाहिकों से डिजिटल श्रृंखला की ओर बढ़ते रुझान और दर्शकों की रुचियां कैसे नवाचार को प्रेरित कर रहीं है।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर की ओर से जय महल पैलेस में द लिविंग थिएटर: कला, सिनेमा और कहानी विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने कला, सिनेमा और इससे जुड़े विषयों पर अपने विचार शेयर किए। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि फ्लो सदस्यों को मनोरंजन जगत के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को एक मंच पर लाकर उनके अनुभवों, यात्रा और दृष्टिकोण को साझा करने का अवसर प्रदान किया, जिससे रंगमंच, टेलीविजन और सिनेमा की बदलती दुनिया की एक रोचक झलक मिली।
पैनल चर्चा में टीवी इंडस्ट्री के जुड़े संदीप ने टेलीविजन की बदलती दुनिया पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक धारावाहिकों से डिजिटल श्रृंखला की ओर बढ़ते रुझान और दर्शकों की रुचियां कैसे नवाचार को प्रेरित कर रहीं है, लेकिन अपने विचार रखे। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड के स्वर्ण युग की यादें ताजा करते हुए फिल्मों से टेलीविजन तक की अपनी यात्रा साझा की। उन्होंने बिग बॉस 18 में अपने अनुभव को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और शिक्षाप्रद यात्रा बताया। वहीं अभिनेता सिड मक्कड़ ने वैश्विक सिनेमा पर चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग में अपने अनुभव साझा किए।
Comment List