डीआईपीआर निर्माण होगा सेंट्रलाइज्ड, प्रोजेक्ट्स के काम नहीं होंगे प्रभावित, समय पर होंगे पूरे
प्रोजेक्टस को शुरू करवाकर उन्हें तय अवधि में पूरा किया जा सकें
उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी के निर्देश के बाद विभाग ने अमल करने की कार्य योजना तैयार की है।
जयपुर। पीडब्ल्यूडी में परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने में होने वाली देरी से प्रोजेक्ट्स का काम प्रभावित नहीं होगा। भविष्य में डीआईपीआर निर्माण को सेंट्रलाइज्ड हो किया जाएगा ताकि प्रोजेक्टस समय पर पूरे हो। उपमुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री दिया कुमारी के निर्देश के बाद विभाग ने अमल करने की कार्य योजना तैयार की है। मंत्री ने निर्देश है कि बजट घोषणाओं सहित अन्य योजनाओं के तहत बनने वाले पुल, सड़क आदि की डीआईपीआर बनाने का कार्य सेंट्रलाइज्ड किया जाये ताकि समय पर प्रोजेक्टस को शुरू करवाकर उन्हें तय अवधि में पूरा किया जा सकें।
दरअसल, देखने में आता है कि स्थानीय स्तर पर डीपीआर बनाने के काम में देरी होने की वजह से काम समय पर शुरू नही हो पाते है और जनता को उसका तय समय पर लाभ नही मिल पाता है। इस प्रवृत्ति पर अब रोक लग सकेगी।
Comment List